Advertisment

AUS vs PAK 2nd Test: दूसरे दिन का खेल समाप्त, एलेक्स कैरी शतक से चूके, ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत

आज दूसरे दिन भी पूरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 505 रन बना लिए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Usman Khawaja (Photo Source: Twitter)

Usman Khawaja (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन अच्छी शुरुआत मिलने के बाद आज दूसरे दिन भी पूरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बल्लेबाजी की और दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 505 रन बना लिए हैं। फिलहाल मिचल स्टार्क (28) और पैट कमिंस (0) क्रीज पर टिके हुए हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और नाथन लियोन ने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। हालांकि 38 रन के स्कोर पर फहीम अशरफ ने लियोन को बोल्ड कर दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड और उस्मान ख्वाजा ने पारी को आगे बढ़ाया।

साजिद खान ने ख्वाजा को आउट पाकिस्तान को दिलाई राहत

लंच से पहले उस्मान ख्वाजा ने 322 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने 150 रन पूरे किए। इस बीच पाकिस्तान की टीम ने ट्रेविस हेड के रूप में पांचवीं सफलता हासिल की। वह 48 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके कुछ देर बाद साजिद खान ने उस्मान ख्वाजा को आउट कर पाकिस्तान को छठी सफलता दिलाई।

Advertisment

उस्मान ख्वाजा जब तक क्रीज पर टिके रहे, पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए मुसीबत बने रहे। उन्होंने आउट होने से पहले 160 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था। ख्वाजा के पवेलियन लौटने के बाद कैमरन ग्रीन और एलेक्स कैरी ने पारी को आगे बढ़ाया।

एलेक्स कैरी शतक से चूके

दोनों ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 400 के पार पहुंचाया। हालांकि, टी ब्रेक से ठीक पहले कैमरन ग्रीन 28 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नौमान अली ने बोल्ड किया। एलेक्स कैरी ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया और मिचल स्टार्क के साथ मिलकर टीम का स्कोर 500 के पार पहुंचाया। लेकिन दिन का खेल खत्म होने से पहले बाबर आजम ने कैरी को बोल्ड कर दिया।

Advertisment

एलेक्स कैरी अपने शतक से चूक गए और 93 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल दो दिन का खेल खत्म होने के बाद मजबूत स्थिती में पहुंच चुकी है। पाकिस्तान की ओर से फहीम अशरफ और साजिद खान ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं हसन अली, नौमान अली और बाबर आजम ने 1-1 विकेट लिए।

Test cricket Australia Cricket News General News Pakistan Alex Carey Usman Khawaja