Advertisment

AUS vs PAK: पाकिस्तान का गेंदबाज बिना गेंद के करने गया Bowling, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा; देखें वीडियो

aamer jamal and marnus labuschagne video went viral from AUS vs PAK match, check- AUS vs PAK मैच से आमिर जमाल और मार्नस लाबुशेन का वीडियो हुआ वायरल, देखें

author-image
Joseph T J
New Update
pakistan

AUS vs PAK: aamer jamal and marnus labuschagne video went viral

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है। गुरुवार (4 जनवरी) को तीसरे टेस्ट का दूसरा दिन बारिश के कारण काफी हद तक खेल नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट पर 116 रन बना लिये हैं. पाकिस्तान ने पहली पारी में 313 रन बनाए. कंगारू अभी पहली पारी में 197 रन से पीछे हैं। इस मैच में जमाल और लाबुशेन के बीच एक दिलचस्प बात देखने को मिली.

दरअसल, पाकिस्तान को पहली पारी में 313 रन पर आउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी की शुरुआत की. इसी बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज आमेर जमाल ने विपक्षी टीम के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन की फिरकी ले ली. स्ट्राइक पर लाबुशेन थे, उसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज जमाल गेंदबाजी करने के लिए दौड़ता है। अब आप सोच रहे होंगे कि इसमें ऐसी क्या खास बात है. वह गेंदबाजी करने के लिए दौड़ता है लेकिन जब वह गेंदबाजी करने आया तो उस वक्त जमाल के हाथ में गेंद नहीं थी. जमाल की हरकत देखकर वहां मौजूद सभी लोग एक पल के लिए स्तब्ध रह गए। इस पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

इस मैच में जमाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों पर 82 रनों की तेज पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से नौ चौके और चार बेहतरीन छक्के निकले. उन्होंने गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर एक विकेट लिया. पाकिस्तान द्वारा पहली पारी में बनाए गए 313 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए हैं. टीम के लिए लाबुशेन 66 गेंदों पर 23 रन और स्टीव स्मिथ 7 गेंदों पर छह रन बनाकर नाबाद हैं।

सिडनी में मैच के दूसरे दिन भारी बारिश हुई. पहले खराब मौसम के कारण मैदान में अंधेरा था। इसके बाद जोरदार बारिश हुई. एक बार खेल रुकने के बाद पारी दोबारा शुरू नहीं हुई. जब खेल रोका गया तब स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन नाबाद थे। लाबुशेन ने 23 रन बनाए हैं. तो, स्मिथ छह रन बनाकर नाबाद हैं। अब मैच के तीसरे दिन बड़ी साझेदारी बनाने की जिम्मेदारी दोनों बल्लेबाजों पर है.

Pakistan