AUS vs PAK: 5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप का 18वां मैच आज यानी 20 अक्टूबर को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। खेले गए इस हाई स्कोरिंग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 367 रनों का बड़ा स्कोर लगा दिया।
जिसके जवाब में पूरी पाकिस्तानी टीम 306 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस वजह से पाकिस्तान 62 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान चार मैचों में से दो जीत के साथ 4 अंक लेकर अंक तालिका में पांचवें पायदान में पहुंच गई है।
वॉर्नर की शानदार शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए वर्ल्ड कप का 18 वां मैच बेंगलुरू में खेला गया। खेले जा रहे इस मैच में पाकिस्तानी कप्तानी बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर आए कंगारुओं टीम की तरफ से डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया को ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाये 259 रनों की साझेदारी की। इसके साथ ही दोनों बल्लेबाजों ने शतकीय पारियां खेली।
जिसमें डेविड वॉर्नर ने 124 गेंदों में 163 रनों की पारी और मिचेल मार्श ने 108 गेंदों में 121 रनों की अहम पारियां खेली। हालांकि इनके बाद मैदान में आए बल्लेबाज बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। इस वजह से एक बार की 400 से अधिक रनों का टारगेट बोर्ड पर लगाने वाली कंगारू टीम निर्धारित ओवरों में 367 रन ही बना सकी।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी शानदार रही। पाकिस्तानी सलामी जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 134 रनों की साझेदारी की। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने 71 गेंदों में 70 रनों की और अब्दुल्ला शफीक ने 61 गेंदों में 64 रनों की पारियां खेली।
हालांकि पहला विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान लगातार अंतराल में विकेट गंवा दिए। जिसके चलते पाकिस्तान की पूरी टीम 305 रनों पर सिमट गई। आखिरकार पाकिस्तान को 62 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा। सलामी जोड़ी के अलावा मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों की और सऊद शकील 30 रनों का योगदान दिया।
AUSTRALIA HAVE DEFEATED PAKISTAN BY 62 RUNS...!!! pic.twitter.com/VIRFau46AT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 20, 2023
पाकिस्तान की हार पर फैंस के रिएक्शन
Lets laugh at Pakistan 🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/TNnoXnIo9b
— Avinash P (@avinashparmar97) October 20, 2023
Gh@nte Ka King 🤣 pic.twitter.com/zuHYfgAWE7
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) October 20, 2023
Pakistan will lose against Afghanistan in Chennai screenshot this ✅
— CricLoverShanky (@CricLoverShanky) October 20, 2023
After India, Australia thrashed Pakistan very badly. Parchi players from Pakistan playing selfish cricket to save their spot instead winning. #AUSvsPAK #PAKvsAUS
— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) October 20, 2023
400 Chase karte karte Maa Ch@d Gayi 🤣 pic.twitter.com/4I6MQWFiwv
— TEJASH 🚩 (@LoyleRohitFan) October 20, 2023
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣
— Anuj (@AnujDeswal013) October 20, 2023
— The Random Guy (@RandomTheGuy_) October 20, 2023
Kush honny ki zaroorat nei comeback ayee ga next match mai
— Haider (@iCashmiri) October 20, 2023