Advertisment

AUS vs SA: रोमांचक सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से करारी शिकस्त देकर बनाई फाइनल में जगह, फैंस बोले "भारत लेगा अब इनसे 2003 का बदला"

author-image
Joseph T J
New Update
SA vs AUS 2nd Semi-Final

SA vs AUS 2nd Semi-Final

AUS vs SA: भारत में जारी वनडे वर्ल्ड कप का दूसरा  सेमीफाइनल मुकाबला आज यानी 16 नवंबर को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में खेला गया। ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए इस अहम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 3 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप का आखिरी और फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। 

Advertisment

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाई फाइनल में जगह

 साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा रोमांचक सेमीफाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेला गया। मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदाबाजी के सामने अफ्रीकन टीम 250 रन ही बोर्ड पर लगा सकी। अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 107 रनों  की शतकीय पारी खेली।  जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का टारगेट देने में सफल रही। मिलर के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 47 रनों का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क व पैट कमिंस को 3-3 विकेट चटकाए। वहीं जोश हेजलवुड व ट्रेविस हेड को 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

 जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 47.2 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 62 रनों अहम पारी खेलकर टीम को धमाकेदार शुरुआत दी। हालांकि मध्यक्रम में लगातार विकेट गिरने के बाद एक समय ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में नजर आई हालांकि बाद में गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने नाबाद 14 और 16 रनों की पारी खेलकर टीम को जीतने में अहम भूमिका निभाई। 

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

Advertisment

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

SA vs AUS 2nd Semi-Final