AUS vs SA: कगिसो रबाडा के दीवाने हुए MCG के दर्शक, गेंदबाज की नकल करने का वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैंच में अपना दबदबा बनाए हुए हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
AUS vs SA: कगिसो रबाडा के दीवाने हुए MCG के दर्शक, गेंदबाज की नकल करने का वीडियो वायरल

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैंच में अपना दबदबा बनाए हुए हैं। डेविड वार्नर ने दोहरा शतक जड़ ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने में मदद की। इस बीच ऑस्ट्रेलिया पारी के दौरान साउथ अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisment

दरअसल वीडियो में रबाडा को बाउंड्री लाइन के पास वार्मअप/स्ट्रेचिंग करते हुए देखा जा सकता है, लेकिन इस दौरान उनके पीछे स्टैंड में मौजूद दर्शक उनकी नकल करते हुए नजर आते हैं। इस दृश्य को कैमरामैन ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। फिर क्या था, जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हुई, वैसे ही यह वायरल हो गया।

यहां देखें वायरल वीडियो

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका पर बनाई 197 रनों की बढ़त

बहरहाल, अनुभवी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने शतक के सूखे को समाप्त किया और अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक जड़ा। दोहरा शतक लगाने के बाद वार्नर अपने चिर परिचित अंदाज में जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान उनके पैर की मांसपेशियों में कुछ खिंचाव आया, जिसके बाद उन्हें रिटायर्ड होना पड़ा।

Advertisment

वार्नर की सनसनीखेज पारी के अलावा स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने क्रमश 85 और 48* रन बनाए। स्मिथ ने वार्नर के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 239 रनों की साझेदारी की, जिसकी बदौलत दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 386 रन बना लिए हैं और साउथ अफ्रीका पर 197 रन की बढ़त ले चुकी है।

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक और झटका लगा, जब एनरिक नॉर्खिया की शॉर्ट बॉल पर चोटिल होकर कैमरन ग्रीन भी रिटायर्ड हर्ट हो गए। फिर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज जीतकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।

General News Cricket News Australia Test cricket South Africa AUS vs SA Australia vs South Africa 2022-23