AUS vs SA: भारत की मेजबानी में जारी वर्ल्ड कप का 10वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेलकर मैदान पर मौजूद है।
AUS vs SA: क्विंटन डी कॉक लगातार दूसरा वर्ल्ड कप शतक
लखनऊ के एकाना स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच जारी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि कमिंस का फैसला सही नहीं रहा। साउथ अफ्रीका की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 108 रनों की शानदार साझेदारी कर बड़े लक्ष्य की नीव रख दी है। हालांकि साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा 35 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने।
मगर दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक की शानदार बल्लेबाजी जारी रही। डक्विंटन डी कॉक ने पहले श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में शानदार शतकीय पारी खेलने के बाद जारी मुकाबले में भी सैंकड़ा जड़ दिया है। खबर लिखे जाने तक साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज 100 गेंदों पर नाबाद 107 रनों की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। दूसरे छोर पर एडन मार्करम नाबाद 6 रन बनाकर डी कॉक का बखूबी साथ दे रहे हैं।
BACK TO BACK HUNDREDS BY QUINTON DE KOCK....!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2023
What a knock by Quinton - a World Cup century against Australia. He started his final World Cup in some style, what a talent! pic.twitter.com/dDOIgYeF56
मैक्सवेल ने दिलवाई ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता
साउथ अफ्रीका की पारी के 20वें में ओवर की चौथी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने टेम्बा बावुमा को चलता किया और वह एक बार फिर अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। बावुमा मैक्सवेल की गेंद पर डीप मिडविकेट पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट हुए। आपको बता दें, टेम्बा बावुमा को इस मैच में तीन बार जीवनदान मिला, लेकिन साउथ अफ्रीका के कप्तान इसका फायदा न उठा सकें।
मैक्सवेल ने मिड और लेग के बीच फुल गेंद डाली, और बावुमा ने एक बड़े स्लॉग के लिए अपना पैर क्लियर किया, लेकिन इसमें थोड़ी देर हो गई। गेंद हवा में तिरछी ऊपर गई और डेविड वार्नर ने कैच पूरा करने में कोई नहीं गलती नहीं की। इसके साथ ही बावुमा की 55 गेंदों में 35 रनों की पारी का अंत हुआ।
Temba Bavuma dismissed for 35 in 55 balls.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 12, 2023
Glenn Maxwell picks up the opening wicket for Australia! pic.twitter.com/sqJ9zgMk0c