Advertisment

AUS vs SL: श्रीलंका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप की पहली जीत, फैंस के आए मेजदार रिएक्शन

author-image
Joseph T J
New Update
AUSTRALIA ARE OFF THE MARK IN 2023 WORLD CUP....!

AUSTRALIA ARE OFF THE MARK IN 2023 WORLD CUP....!

ODI World Cup 2023: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 14वां मुकाबला पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच लखनऊ में खेला गया। एकाना स्टेडियम में खेले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप की पहली जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया तीन मुकाबलों में 2 अंक लेकर अंक तालिका में आठवें पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं श्रीलंका अभी भी वर्ल्ड कप 2023 की अपनी पहली जीत को तरस रही है। 

Advertisment

 

ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की वर्ल्ड कप की पहली जीत 

एकाना स्टेडियम में खेले गए लो स्कोरिंग मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 209 रनों पर रोका और उसके बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35.2 ओवर में लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जांपा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाकर प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। 

Advertisment

बता दें कि मैच में श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस का टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला एकदम गलत साबित हुआ। और पूरी श्रीलंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रनों पर ऑलआउट हो गई। हालांकि, मैच में श्रीलंका ने शानदार शुरूआत की थी, ओपनर्स पथुम निसंका व कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद टीम ने बीच के ओवर में लगातार विकेट गंवाना जारी रखा। निसंका के 61 और परेरा के 78 रनों के अलावा और कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाया।

तो वहीं आपको ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी के बारे में बताएं तो एडम जांपा ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 8 ओवर में 47 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, तो मिचेल स्टार्क व जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल को भी 1 विकेट मिला। इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका से मिले 210 रनों के टारेगट का पीछा करने उतरी तो उसने इसे 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और विकेटकीपर जोश इंग्लिश ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

Advertisment

यहां देखिए फैंस के रिएक्शन 

 

 

 

 

Australia ODI World Cup 2023 shri lanka