AUS VS WI 1st TEST: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 188 रन बनाकर सिमट गई. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने ऑल आउट होने तक पहली पारी में 283 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की शुरुआत और खराब रही। हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी कैरेबियन टीम महज 120 रनों पर सिमट गई। जिसके चलते मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसके साथ ही कंगारू टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचोंा की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आए कैरेबियन बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच एडिलेड में खेला गया। एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए सिर्फ 26 रनों का लक्ष्य रखा और इसे आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सिर्फ दो दिन में हरा दिया. एडिलेड टेस्ट मैच में तेज गेंदबाजों का दबदबा रहा और तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए।
एडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में दो खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई . इस मैच में ट्रेविस हेड ने अहम मौके पर शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी. ट्रैविस हेड ने 134 गेंदों पर 119 रनों की पारी खेली. ट्रैविस हेड की पारी में 12 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा मैच में जोस हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी से 29 जनवरी के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए विंडीज को 10 विकेट से हराकर सीरीज का पहला टेस्ट मैच जीत लिया।#AUSvsWI #Test #Cricket #JoshHazlewood #PatCummins #TravisHead #Sky247Hindi pic.twitter.com/sBwwoIxE51
— Sky247 Hindi (@Sky247_hindi) January 19, 2024