Brian Lara Gets Emotional After West Indies Historic win: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गाबा में खेला गया। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से मात देकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की और साथ ही इतिहास रच दिया। वेस्टइंडीज डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम बन गई है। गाबा में ऑस्ट्रेलिया को हराना वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक बड़ा पल है। पिछले काफी समय से वेस्टइंडीज क्रिकेट अपसेट्स से गुजर रहा है।
टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालिफाई नहीं हो पाई थी। साथ ही टीम वह क्रिकेट नहीं खेल पा रही जिसके लिए कैरिबियाई टीम जानी जाती है। गाबा में जब वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी तो कमेंट्री कर रहे वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा (Brian Lara) अपने आंसू नहीं रोक पाए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आंसू नहीं रोक पाए Brian Lara
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 216 रनों की जरूरत थी। स्टीव स्मिथ क्रीज पर टिके हुए थे, जब वेस्टइंडीज को जीत के लिए 1 विकेट की जरूरत थी। शमर जोसेफ पहले ही 6 विकेट ले चुके थे, वेस्टइंडीज खेमे को उम्मीद थी की शमर ही आखिरी विकेट लेकर टीम को जीत दिलाएंगे और ठीक वैसा ही हुआ।
शमर जोसेफ ने जोश हेजलवुड का विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को 207 रनों पर ऑलआउट कर दिया। वेस्टइंडीज के जीत के बाद कमेंट्री कर रहे ब्रायन लाारा (Brian Lara) आंसू नहीं रोक पाए। जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में उनके साथ मौजूद एडम गिलक्रिस्ट ब्रायन लारा को संभालते हुए नजर आए।
यहां देखें ब्रायन लारा का वो वीडियो-
The 3 Kings…@gilly381 @BrianLara #Smithy
— Mark Howard (@MarkHoward03) January 28, 2024
❤️ test cricket…@FoxCricket pic.twitter.com/rQBxho9z3B
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच हुए दूसरे टेस्ट मैच की करें तो वेस्टइंडीज पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए और पहली पारी घोषित की।
वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन शमर जोसेफ की शानदार गेंदबाजी के चलते मेजबान 207 रनों पर ऑलआउट हो गई।