Advertisment

AUS vs WI: फिर से टूटा गाबा का घमंड, शमर जोसेफ ने उड़ाए ऑस्ट्रेलिया के परखच्चे, वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास

Check out- AUS vs WI: West Indies Creates History in Gabba, as Australia lost 2nd test match by 8 runs- फिर से टूटा है गाबा का घमंड, शमर जोसेफ ने उड़ाए ऑस्ट्रेलिया के परखच्चे

author-image
Joseph T J
New Update
AUS vs WI

Australia vs West Indies (Photo Source: X/Twitter)

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी से गाबा में खेला जा रहा था। पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से जीत हासिल करने के बाद कंगारू टीम सीरीज जीतने के इरादे से गाबा में आई थी। लेकिन किसको पता था कि मेजबान को गाबा में एक बार फिर से निराशा हाथ लगेगी।

Advertisment

वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट मैच में 8 रनों से ऑस्ट्रेलिया को मात देकर सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। वेस्टइंडीज पहली पारी में 311 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 289 रन बनाए और पहली पारी घोषित की।

वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 193 रनों पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन शमर जोसेफ की शानदार गेंदबाजी के चलते मेजबान 207 रनों पर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम भी बन गई है। 

AUS vs WI: पहली पारी में ऐसा था दोनों टीमों का खेल 

Advertisment

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था, और टीम सफल होते हुए भी नजर आई थी। केवम हॉज (71 रन), जोशुआ डा सिल्वा (79 रन) और केविन सिनक्लेर के (50 रन) के बल पर टीम ने पहली पारी में 311 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया। वहीं जोश हेजलवुड और नाथन लियोन के नाम 2-2 विकेट शामिल रहे। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक (75 रन) की पारी खेली। वहीं एलेक्स कैरी ने (65) और पैट कमिंस ने (64 रन) बनाए। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में अल्जारी जोसेफ ने सर्वाधिक 4 विकेट लिया। वहीं केमार रोच ने 3 विकेट अपने नाम किया था। 

वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। क्रिक मैक्केंजी ने सर्वाधिक (41 रन) टीम के लिए बनाए। वहीं जस्टिन ग्रीव्स के (33) और एलिक अथानाजे के (35 रन) के बल पर टीम 193 रन बना पाई। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिया। 

Advertisment

AUS vs WI: शमर जोसेफ की शानदार गेंदबाजी

शमर जोसेफ को दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क के यॉर्कर गेंद के चलते पैर में चोट लगी थी। लेकिन अपना जज्बा दिखाते हुए उन्होंने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया। शमर जोसेफ ने 11.5 ओवरों में 68 रन देकर दूसरी पारी में 7 विकेट लिया। 

शमर जोसेफ ने कैमरून ग्रीन, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को अपना शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में (91 रन) की नाबाद पारी खेली। वह अंत तक खड़े जरूर रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। शमर जोसेफ ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी अपने नाम किया। 

यहां देखें सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन-

Australia West Indies aus vs wi Shamar Joseph