ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज जीत का जश्न मना रही है, जिसमें कंगारूओं ने इंग्लिश टीम को 4-0 से बुरी तरह पराजित किया था। वहीं, उनकी अगली सीरीज के लिए बिगुल बज चुका है जो श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज होगी। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है।
बेन मैकडरमॉट को मिला बीबीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम
दूसरी तरफ पुरुष 20-20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्यों डेविड वॉर्नर और मिचल मार्श को श्रीलंका सीरीज के बाद होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए फिट रखने के लिए आराम दिया गया है। उनके अलावा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भी पाकिस्तान दौरे को मद्देनजर रखते हुए इस सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे। उनके स्थान पर एंड्रू मैकडोनाल्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।
एशेज सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे ट्रेविस हेड की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि एशेज से बाहर रहने वाले जोश हेजलवुड को भी शामिल किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 11 फरवरी से सिडनी में होगा।
ये रही ऑस्ट्रेलिया की टीम
एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइसिस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमॉट, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा