Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए घोषित की अपनी टीम, धाकड़ खिलाड़ी को दिया गया आराम

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के खिलाफ 11 फरवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों टी-20 सीरीज के लिए कंगारू टीम की घोषणा कर दी है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia ( Image Credit: Twitter)

Australia ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज जीत का जश्न मना रही है, जिसमें कंगारूओं ने इंग्लिश टीम को 4-0 से बुरी तरह पराजित किया था। वहीं, उनकी अगली सीरीज के लिए बिगुल बज चुका है जो श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज होगी। इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया गया है।

Advertisment

बेन मैकडरमॉट को मिला बीबीएल में अच्छे प्रदर्शन का इनाम

ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में बेन मैकडरमोट और मोइसिस हेनरिक्स की वापसी हुई है। मैकडरमोट को उनके बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। बेन ने इस सीजन अब तक 153.86 की स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं तथा उन्हें बीबीएल 2021-22 का प्लेयर ऑफ द ईयर भी चुना गया है। वहीं, हेनरिक्स ने अपने नेतृत्व में सिडनी सिक्सर्स को बीबीएल के अगले दौर में पहुंचाया है।

दूसरी तरफ पुरुष 20-20 वर्ल्ड कप 2021 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के अहम सदस्यों डेविड वॉर्नर और मिचल मार्श को श्रीलंका सीरीज के बाद होने वाले पाकिस्तान दौरे के लिए फिट रखने के लिए आराम दिया गया है। उनके अलावा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भी पाकिस्तान दौरे को मद्देनजर रखते हुए इस सीरीज में उपलब्ध नहीं होंगे। उनके स्थान पर एंड्रू मैकडोनाल्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।

एशेज सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे ट्रेविस हेड की भी टीम में वापसी हुई है, जबकि एशेज से बाहर रहने वाले जोश हेजलवुड को भी शामिल किया गया है। वहीं, तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन भी टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 11 फरवरी से सिडनी में होगा।

Advertisment

ये रही ऑस्ट्रेलिया की टीम

एरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइसिस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमॉट, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जम्पा

Australia Cricket News Sri Lanka