Advertisment

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, इस धाकड़ ऑलराउंडर को किया शामिल

ऑस्ट्रेलिया ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान गुरुवार 1 सितंबर को कर दिया। टिम डेविड को पहली बार मौका मिला।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia

Australia (Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान गुरुवार 1 सितंबर को कर दिया। टिम डेविड विभिन्न टी-20 लीगों में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में सफल रहे और उन्हें पहली बार ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलने का मौका मिला है। बता दें कि यही टीम इस महीने के अंत में 20 से 25 सितंबर तक तीन टी-20 मैचों के लिए भारत का दौरा करेगी।

Advertisment

टिम डेविड को किया गया टीम में शामिल

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम में एकमात्र बदलाव जो हुआ है, वो टिम डेविड को टीम में शामिल करना है। लेग स्पिर मिचेल स्वेप्सन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और बाकी वही टीम है। अब यह देखना होगा कि टिम डेविड को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं। हालांकि, निश्चित रूप से कप्तान आरोन फिंच और टीम प्रबंधन की नजर उन पर होगी।

मिचेल मार्श इस समय चोटिल हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को उनकी फिटनेस को लेकर भरोसा है। मार्श जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गए। वहीं डेविड वॉर्नर को भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है, जबकि कैमरून ग्रीन केवल दौरे के लिए टीम में शामिल होंगे।

Advertisment

टिम डेविड की बात करें तो उन्होंने अब तक सिंगापुर के लिए 14 टी-20 मैच खेले हैं और 158.52 के स्ट्राइक रेट व 46.50 की औसत से 558 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर डेविड ने 122 टी-20 मैचों में 164.17 के शानदार स्ट्राइक रेट से 2640 रन बनाए हैं, जिसमें 11 अर्धशतक शामिल है। उनके टीम में शामिल होने से निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजी में गहराई आएगी।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम-

आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

Australia Cricket News General News Aaron Finch World T20 T20 World Cup 2022