Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने पहले एशेज टेस्ट के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले एशेज टेस्ट शुरू होने से पहले ही अपनी शुरुआती एकादश का ऐलान कर दिया है, जिसमें पैट कमिंस पहली बार कप्तानी करेंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
Cummins and Root (Source: Twitter)

Cummins and Root (Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली मशहूर एशेज सीरीज का रोमांच देखते बनता है। ना केवल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड बल्कि हर क्रिकेट प्रेमी को इस भिड़ंत का बेसब्री से इंतजार रहता है। 8 दिसंबर से एकबार फिर एशेज का रोमांच देखने को मिलेगा जो इस बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। वहीं, पहले टेस्ट शुरू होने से तीन दिन पहले ही कंगारू टीम ने अपनी शुरुआती एकादश का ऐलान कर दिया है।

Advertisment

पैट कमिंस करेंगे पहली बार ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 8 दिसंबर से शुरू होने वाला पहला टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच के लिए घोषित ऑस्ट्रेलिया टीम में एलेक्स कैरी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे जो उनका पहला टेस्ट भी होगा। गौरतलब है कि नियमित विकेटकीपर और कप्तान टिम पेन ने अश्लील चैट विवाद के चलते कप्तानी छोड़ दी और क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया।

एलेक्स कैरी के लिए भले यह पहला टेस्ट होगा, लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम में नियमित रूप से खेलते आ रहे हैं। कैरी के घरेलू क्रिकेट में रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 45 प्रथम श्रेणी मैचों में लगभग 2500 रन बनाए हैं। साथ ही उन्होंने स्टंप्स के पीछे भी अच्छा काम किया जिसके कारण उन्हें एक दक्ष विकेटकीपर का तमगा मिला हुआ है। इस अच्छे रिकॉर्ड के कारण ही उन्हें अन्य दो उम्मीदवारों के ऊपर तरजीह की गई।

Advertisment

वहीं, अगर इस एकादश की बात करें तो सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस के कंधों पर होगा। मध्यक्रम में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी पर कंगारू टीम को बड़े स्कोर तक ले जाने का बड़ा दारोमदार रहेगा। इसके बाद ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन और एलेक्स कैरी बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे।

दूसरी तरफ, तेज गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत तिकड़ी पैट कमिंस, मिचल स्टार्क और जोश हेजलवुड एकबार फिर विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस करने को उतारू होंगे। एकमात्र स्पिनर के तौर पर ऑफ स्पिनर नाथन लायन को जगह मिली है।

पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया XI

Advertisment

मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

Australia Cricket News Pat Cummins Ashes 2023