ऑस्ट्रेलिया ने एशेज सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है और पैट कमिंस व तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड एशेज सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों के लिए टीम में फिर से शामिल होंगे। ये दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट से हो गये थे।
दरअसल पैट कमिंस कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हुए, जबकि हेजलवुड हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण बाहर हुए थे। वहीं अब कमिंस की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद वह फिर से टीम में शामिल होंगे। वहीं हेजलवुड की भी वापसी हुई है। इसलिए बाकी एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है। 'ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न, सिडनी और होबार्ट में शेष एशेज टेस्ट मैचों के लिए बिना बदलाव के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।'
एडिलेड टेस्ट मैच में जीत की कगार पर ऑस्ट्रेलिया
एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का इंग्लैंड टीम पर दबादबा रहा है। गाबा में खेले गये पहले टेस्ट में जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड को 9 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड ओवल टेस्ट में भी जीत की कगार पर है।
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में कुल 473 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 236 रन पर सिमट गई। कंगारु टीम ने फॉलोआन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 230 रन के साथ घोषित की। इस प्रकार इंग्लैंड को 468 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।
खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 176 रन बना लिए हैं और कंगारू टीम जीत से 3 विकेट दूर है। तीसरा एशेज टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम-
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, झए रिचर्डसन, मिचल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन और डेविड वार्नर।