पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम का किया ऐलान

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाना है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia vs England.

Australia vs England.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद अगले महीने पाकिस्तान दौरे पर जाएगी, जहां दोनों देशों के बीच तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेला जाना है। इस बीच कंगारू टीम ने टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। चोटिल तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ठीक होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं मिशेल स्वेप्सन और जोश इंगलिस को भी टीम में जगह मिली है। सुरक्षा कारणों से एक भी टेस्ट खिलाड़ी को बाहर नहीं किया गया।

कुछ खिलाड़ी दौरे को लेकर हो सकते हैं असहज

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा कि पाकिस्तान दौरे को लेकर थोड़ी चिंता है, लेकिन यह स्वाभाविक है क्योंकि कंगारू टीम ने लभगभ 25 वर्षो से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। टॉड ग्रीनबर्ग ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के हवाले से कहा, 'स्पष्ट रूप से दौरे को लेकर कुछ चिंता है, जो मुझे लगता है कि पूरी तरह से स्वाभाविक है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लगभग 25 सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।'

टॉड ग्रीनबर्ग ने यह भी कहा कि अभी भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं, जो दौरा पर जाने में सहज नहीं हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को समर्थन प्रदान करने की जरूरत है, जो पाकिस्तान दौरा नहीं करने का फैसला करते हैं। उन्होंने कहा, 'हमारे पास एक या दो खिलाड़ी हो सकते हैं जो सभी सलाह और मार्गदर्शन के बावजूद सहज नहीं होंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ हमें उन खिलाड़ियों का सम्मान करने और उन्हें अपना पूरा समर्थन देने की जरूरत होगी, यदि वे इस दौरे पर नहीं जाने का फैसला करते हैं।'

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 4 मार्च से रावलपिंडी में शुरू होगी। इसके बाद अन्य दो टेस्ट कराची और लाहौर में खेले जाएंगे।

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम-

Advertisment

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नॉथन लियोन, मिचल मार्श, माइकल नेसर, मिचल स्टार्क, मिशेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर।

Test cricket Australia Cricket News General News Pakistan Pat Cummins