Advertisment

Ashes 2021-22 : इंग्लैंड को 146 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से सीरीज किया अपने नाम

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें व आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 146 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज 4-0 से अपने नाम कर लिया।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia (Source: Twitter)

Australia (Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें व आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को 146 रनों से हराकर सीरीज 4-0 से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड को होबार्ट टेस्ट में जीत के लिए 271 रनों की जरूरत थी, लेकिन कंगारू गेंदबाजों के सामने पूरी टीम सिर्फ 124 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कैमरून ग्रीन, स्कॉट बोलैंड और कप्तान पैट कमिंस ने 3-3 विकेट लिए।

Advertisment

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 303 रन बनाये। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 188 रन पर सिमट गई। 115 रनों की बढ़त हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार इंग्लैंड को 271 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया की दृष्टि से शुरुआत में ये रन थोड़े कम लग रहे थे, लेकिन गेंदबाजों ने अपनी घातक गेंदबाजी से इस छोटे स्कोर को भी बड़ा साबित कर दिया।

मैच में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा उन्होंने 59 से अधिक औसत से 357 रन बनाये, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया।

अंग्रेज बैटिंग लाइनअप ध्वस्त

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत 3 विकेट पर 37 रन से की। जैसे-जैसे समय बीता पिच बिगड़ता गया, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पहले सत्र में कठिनाई का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड प्रमुख गेंदबाज थे, क्योंकि उन्होंने लाल गेंद से आग उगला। मार्क वुड ने छह विकेट लिए और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 155 रनों पर समेट दिया।

इंग्लैंड को जीत के लिए एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इन दोनों की बल्लेबाजी देखकर मुकाबला दिलचस्प लग रहा था। हालांकि, पैट कमिंस, स्कॉट बोलैंड और कैमरन ग्रीन ने तीन-तीन विकेट लेकर इंग्लैंड बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया।

सीरीज जीतने के बाद खुश नजर आए कप्तान

Advertisment

मैच के बाद कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि एक कप्तान के रूप में वास्तव में खुश हूं। पांच मैचों की सीरीज में 4-0 से जीतना वाकई खुशी देने वाला है। इस सीरीज में हमारे पास लगभग 15 खिलाड़ी थे। निश्चित रूप से ऐसा लगा कि हम कुछ बड़ा करने जा रहे हैं।

Test cricket Australia Cricket News General News England Pat Cummins Joe Root Ashes 2023