in

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रनों से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की बढ़त

विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 192 रन पर सिमटी।

Australia. (Photo Source: Cricket.com.au/Twitter)
Australia. (Photo Source: Cricket.com.au/Twitter)

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एशेज टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा मिले 468 रनों के विशाल लक्ष्य के सामने इंग्लैंड की पूरी टीम सिर्फ 192 रन पर सिमट गई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में 9 विकेट से हराया था।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 437 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी 236 रनों पर ढेर हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने फॉलोआन नहीं दिया और अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 230 रन के साथ घोषित की। इस प्रकार इंग्लैंड को 468 रनों का विशाल लक्ष्य मिला।

इंग्लैंड की टीम 192 रन पर हुई ऑलआउट

इंग्लैंड ने चौथे दिन के स्कोर 82/4 से आगे आज खेलना शुरू किया। इंग्लैंड के कल के स्कोर में सिर्फ चार रन जुड़े थे कि ओली पोप 4 रन बनाकर मिचल स्टार्क की गेंद पर स्मिथ के हाथों लपके गये। इसके बाद बेन स्टोक्स (12) को भी नाथन लियोन ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद जोश बटलर और क्रिस वोक्स के बीच एक छोटी साझेदारी हुई। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 61 रन जोड़े।

दोनों बल्लेबाजों ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन 166 के स्कोर पर क्रिस वोक्स को रिचर्डसन ने बोल्ड कर दिया। क्रिस वोक्स ने 97 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। बटलर भी 26 रन बनाकर आउट हो गये। दोनों बल्लेबाजों ने टीम को हार से बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। इंग्लैंड की पूरी टीम 192 रन ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए झए रिचर्डसन ने सर्वाधिक पांच विकेट लिए। इसके अलावा मिचल स्टार्क और नाथन लियोन को 2-2 विकेट मिले।

पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने वाले मार्नश लाबुशाने को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। एशेज सीरीज का अगला टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से खेला जाएगा।

Usman Khawaja. (Photo Source: Twitter)

LIVE मैच में ‘मून वॉक’ करने लगा ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी, आप भी देखें वीडियो

Shaheen Afridi

PSL 2022: आगामी संस्करण से पहले शाहीन अफरीदी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बने लाहौर कलंदर्स के कप्तान