in

AUS vs ENG 1st Test : ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन ही इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त, 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 से बनाई बढ़त

ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गये पहले टेस्ट को 9 विकेट से जीत लिया।

Australia. (Photo Source: Cricket.com.au/Twitter)
Australia. (Photo Source: Cricket.com.au/Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिय ने 9 विकेट से जीत लिया है। एशेज सीरीज का पहला टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जहां मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीतकर एशेज सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टेस्ट के चौथे दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की दूसरी पारी को 297 रन पर समेट दिया। इसके बाद 20 रन के आसान से लक्ष्य को 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहली में 147 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद मेजबान टीम ने पहली पारी में 425 रन का बड़ा स्कोर बनाया और एक बड़ी बढ़त हासिल की। वहीं दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड ने पारी की हार तो टाल दी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने बड़ी चुनौती पेश नहीं कर पाया।

चौथे दिन जल्द पवेलियन लौट जो रूट और मलान

इंग्लैंड की टीम तीसरे दिन के 2 विकेट पर 220 रन से आगे खेलने उतरी। जो रूट और डेविड ने तीसरे दिन बेहतरीन साझेदारी निभाई थी और उम्मीद की जा रही थी कि चौथे दोनों साझेदारी को बड़ा बनायेंगे। लेकिन चौथे दिन डेविड मलान कल के स्कोर में 2 रन ही जोड़ सके थे और नाथन लियान ने उन्हें अपना शिकार बनाया। इसके बाद जो रूट भी 89 रन के निजी स्कोर पर ऑउट हो गये।

जो रूट और मलान के आउट होने के बाद ऑली पोप भी 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। इंग्लैंड ने 234 रन पर चार विकेट गंवा दिये। इसके बाद जॉस बटलर और बेन स्टोक्स ने छठे विकेट के लिए जरूर 32 रनों की साझेदारी की, लेकिन दोनों बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके। बेन स्टोक्स ने 14 रन बनाये तो वहीं जॉस बटलर 23 रनों का ही योगदान दे सके।

इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। हालांकि उसने पारी की हार को टाल दिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के सामने कोई बड़ी चुनौती नहीं रख सका। इंग्लैंड की टीम 297 पर ऑलआउट हो गई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों का लक्ष्य मिला। नाथन लियान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि पैट कमिंस और कैमरन ग्रीन को 2-2 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया को मिला 20 रनों का लक्ष्य

20 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रीज पर एलेक्स कैरी और मार्कस हैरिस उतरे। हालांकि डेविड वॉर्नर की जगह ओपनिंग करने उतरे एलेक्स कैरी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गये। इसके बाद मार्नस लाबुशेन और हैरिस ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से जीत दिलाई। ट्रेविस हेड को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे ने विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया : एमएसके प्रसाद

PSL

PSL 2022: 7वें सीजन से पहले टीमों ने दी रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट