महिला 20-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 19 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। कंगारू टीम द्वारा दिए गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार महिला 20-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया।
बेथ मूनी ने खेली शानदार पारी
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया। एलिसा हीली और बेथ मूनी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों की साझेदारी उस वक्त टूट गई जब हीली 18 रन बनाकर मारिजाने की शिकार हुई।
हालांकि, बेथ मूनी और गार्डनर ने तेजी से रन बटोरे। एश्ले गार्डनर ने 29 रन बनाए। मूनी अंत तक मैदान में जमीं रही। उन्होंने 53 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और एक छक्का शामिल रहा। निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके।
साउथ अफ्रीका की ओर से मारिजाने और शबनीम इस्माइल ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं नॉनकुलुलेको म्लाबा और क्लो ट्रॉयान को 1-1 विकेट मिला।
19 रनों से चैंपियंस बनने से दूर रह गई साउथ अफ्रीका
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और 17 रन के स्कोर पर ताजमिन ब्रित्स (10) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद मारिजाने कप्प (17) भी सस्ते में पवेलियन लौट गईं। कप्तान सुने लुस भी 2 रन बनाकर आउट हो गई। लगातार तीन विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम दबाव में आ गई और अंत तक उबर नहीं पाई।
अकेले लौरा वोलवार्ड ही अफ्रीकी टीम के लिए संघर्ष करती नजर आई। उन्होंने 48 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 61 रनों की जुझारू पारी खेली। नादिन डी क्लार्क ने 23 गेंदों में नाबाद 25 रन बना बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन स्कट, एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और जेस जोनासन को 1-1 विकेट मिला।
बेथ मूनी को शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए एश्ले गार्डनर को प्लेयर ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से नवाजा गया।