गाले में खेले गये पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 5 रन का लक्ष्य रखा, जिसे पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने बिना कोई विकेट खोए पहले ही ओवर में हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाज नाथन लियोन ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच में 9 विकेट चटकाए। इसके साथ ही ट्रेविस हेड ने भी दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया।
दूसरी पारी में श्रीलंका 113 रन पर सिमटी
श्रीलंका के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया और पूरी टीम सिर्फ 113 रन पर सिमट गई। दिमुथ करुणारत्ने (23) के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को छू नहीं सका। आलम ये रहा कि मेहमान टीम ने आखिरी के अपने 6 विकेट सिर्फ 18 रन के अंदर ही गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन और ट्रेविस हेड ने चार-चार विकेट चटकाए।
इससे पहले श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए थे। टीम की ओर से निरोशन डिकवेला ने ही सिर्फ 58 रनों की पारी खेली। इसके अलावा बाकी श्रीलंकाई बल्लेबाज घरेलू पिच का फायदा नहीं उठा सके। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 321 रन पर समाप्त हुई, जिसके आधार पर उसे श्रीलंका के ऊपर 109 रनों की भारी बढ़त मिली।
कैमरूप ग्रीन ने जीता प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड
109 रनों की बढ़त लेने की वजह से ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 5 रनों का लक्ष्य मिला। सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 4 गेंदों में 10 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई और सीरीज में 1-0 की बढ़त दिलाई। प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड कैमरून ग्रीन को दिया गया, जिन्होंने पहली पारी में 77 रन बनाए थे।
वहीं कैमरून ग्रीन के अलावा ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने शानदार 71 रनों की पारी खेली, जबकि एलेक्स कैरी ने 45 रन बनाए। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपनी स्थिती मजबूत कर ली है।