ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर खेला गया। जहां ऑस्ट्रेलिया ने 31 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की खराब शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य को हासिल करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसे पहले ओवर में काइल मेयर्स के रूप में बड़ा झटका लगा। हालांकि, इसके बाद जॉनसन चार्ल्स और ब्रैंडन किंग ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी निभाई।
लेकिन ब्रैंडन (23) के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। चार्ल्स ने 29 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से कैरेबियन बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा। जिसका नतीजा हुआ कि धुरंधर बल्लेबाजों से सजी वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी और मुकाबला 31 रन से हार गई। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप किया।
वार्नर ने लगाया शानदार अर्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 41 गेंदों में 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके बाद मध्य क्रम के बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। ऑस्ट्रेलिया ने 95 से 100 रन तक पहुंचते-पहुंचते तीन और विकेट गंवा दिए।
हालांकि, टिम डेविड ने 20 गेंदों में तेज तर्रार 42 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। वेस्टइंडीज की तरफ से अल्जारी जोसेफ सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। वहीं ओबेद मैकॉय ने 2 विकेट लिए।