/sky247-hindi/media/post_banners/6YfmJGsYTX2ZpeTb4Vz8.jpg)
IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को खेला गया दूसरा वनडे ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में अपनी हार को भी बचा लिया और भारत को एक कड़ा संदेश भी दिया कि वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत को कड़ी टक्कर देंगे।
19 मार्च को खेले गए इस दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। टीम इंडिया के कोई भी बल्लेबाज आज नहीं चले और टीम 117 रनों पर ही ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी में भी कोई कमी नहीं छोड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए मात्रा 11 ओवर में ही 10 विकेट से जीत दर्ज की।
IND vs AUS : ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श ने भारतीय गेंदबाजों को जमकर कूटा
भारत के दिए 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पिछले मैच के विस्फोटक बल्लेबाज मिचेल मार्श और उनका साथ देने के लिए ट्रेविस हेड आए। दोनों के बीच कमाल की तालमेल देखने को मिली और बिना विकेट खोए ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 11 ओवर में ही 11 के रन रेट से 121 रन बनाए और 10 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
ट्रेविस हेड ने 10 चौकों की मदद से 30 गेंदों में 51 नाबाद रन बनाए वहीं, मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 नाबाद रन बनाए। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-1 की बराबरी कर चुका है और तीसरा वनडे मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाना है।
IND vs AUS : भारतीय बल्लेबाजी हुई फेल
शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने भारत को बड़े झटके देने शुरू किए। भारत की टॉप ऑर्डर बल्लेबाजी देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
भारत की पारी की शुरुआत बेहद ही खराब रही, मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को शून्य पर आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन 29 रनों की साझेदारी के बाद ही स्टार्क ने रोहित शर्मा को भी अपना शिकार बनाया।
भारत ने 26 ओवर खेल लिए। हालांकि 117 रनों पर ही ऑल आउट हो गई। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के बाद सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक पर आउट हुए और फैंस ने उन्हें भी जमकर गालियां दी। वहीं, पिछले मैच के स्टार केएल राहुल इस मैच में कुछ कमाल नहीं कर पाए और वह 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली भी 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद हार्दिक पांडया 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं, रवींद्र जडेजा ने 39 गेंदों में 16 रन बनाए। कुलदीप यादव बस 4 रन बनाए। हालांकि टीम की तरफ से अक्षर पटेल ही क्रीज के दूसरे छोर पर खड़े थे। लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। अक्षर पटेल ने 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 29 गेंदों में 29 नाबाद रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने सर्वाधिक 5 विकेट झटके।
IND vs AUS : भारत की इस हार के बाद फैंस ने जमकर शेयर किए मीम्स
Rohit i am back from my brother's in law wedding ,let's make it 2-0
— ً (@SarcasticCowboy) March 19, 2023
Le smith : Haha cant hear you mate #IndvsAuspic.twitter.com/8nfwYKv510
Panoti roshit sharma pic.twitter.com/BwvvNepKW4
— sushant 18 (@mind_flayerr) March 19, 2023
— Itachi Bhai (@itachibhaii) March 19, 2023
Jhot captain 🔥☺️ pic.twitter.com/88saUPYPb0
— ICT fan (@Shahzad46560082) March 19, 2023
Australia comeback in every worldcup year....💥🔥💥
— 𝕵10™🇮🇳 (@Vijayamrutraj) March 19, 2023
The devils are back with bang 💥💥#INDvsAUS#AUSvIND#WorldCup2023pic.twitter.com/yveE7i1L7R
Another 10 wicket deafeat. Indian Cricket fans right now. #INDvsAUSpic.twitter.com/qHhoEKjbrE
— अनिल बेलवाल🇮🇳 (@imAbelwal) March 19, 2023
https://twitter.com/Sportscasmm/status/1637425142338060288?s=20
#INDvAUS#INDvsAUS Suryakumar yadav on very first ball pic.twitter.com/WYrSCnU1WO
— Cricket With Laresh (@Lareshhere) March 19, 2023
Australia dressing room be like after winning 2nd ODI by 10 wickets 🥹#INDvsAUSpic.twitter.com/e6RFJnJeGY
— Ashutosh Srivastava 🇮🇳 (@sri_ashutosh08) March 19, 2023