/sky247-hindi/media/post_banners/rmMvK0lFMFZFMSvmp6xL.jpg)
Shane Warne (Image Credit: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का 52 साल की उम्र में कथित दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। शुक्रवार 4 मार्च को वॉर्न के मैनेजमेंट ने उनके निधन की पुष्टि करने के लिए एक संक्षिप्त बयान जारी किया। बयान के मुताबिक शेन वॉर्न थाईलैंड के अपने विला में अचेत अवस्था में पाए गए और डॉक्टरों के काफी प्रयास के बावजूद दोबारा होश में नहीं आए। परिवार इस समय गोपनीयता का अनुरोध कर रही है और आगे अन्य जानकारियां मुहैया कराएगी।
डेढ़ दशक से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया
शेन वार्न न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि पूरे क्रिकेट जगत के बेहतरीन स्पिनरों में से एक थे। उन्होंने डेढ़ दशक से अधिक के करियर में 145 टेस्ट और 194 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया। लेग स्पिन के इस जादूगर ने टेस्ट में 708 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 293 विकेट हासिल किये हैं। शेन वॉर्न ने अपने शानदार करियर में कुल 38 बार पांच विकेट लिये हैं।
वॉर्न उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे, जिसने 1996 और 1999 के विश्व कप में जीत हासिल की थी। शेन वॉर्न 1999 विश्व कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गये थे। इस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शेन वॉर्न ने चार विकेट झटके थे, जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने विरोधी टीम को 8 विकेट से हराया था। शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2007 में खेला था।
इंडियन टी-20 लीग का हिस्सा भी रहे
इसके अलावा शेन वॉर्न ने इंडियन टी-20 लीग में भी हिस्सा लिया था और उन्होंने 2008 में अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को अपना पहला और एकमात्र आईपीएल खिताब दिलाया था। इसके साथ ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कोचिंग के फिल्ड में भी हाथ आजमाया। उन्होंने इंडियन टी-20 लीग में राजस्थान और द हंड्रेड में लंदन स्पिरिट जैसी कई प्रमुख टीमों के लिए कोचिंग की।
4 मार्च का दिन ऑस्ट्रेलिया के लिए भयानक सपने के जैसा। पहले पूर्व क्रिकेटर रोड मार्श की 76 साल की उम्र में निधन की खबर मिली। वहीं अब शेन वॉर्न के निधन की खबर से क्रिकेट जगत में शोक की लहर है।