कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 इस साल बर्मिंघम में खेला जा रहा है और महिला क्रिकेट इस साल के कॉमनवेल्थ गेम्स में डेब्यू करने वाला है। इसे लेकर सभी महिला क्रिकेट टीम उत्सुक हैं और अपने देश को पहला गोल्ड दिलवाकर इतिहास रचने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। इस बार महिला टीमें टी-20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट में खेल रही हैं। 28 जुलाई को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी है लेकिन ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम इसमें शायद मौजूद न हो। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ मैच से पहले ट्रेनिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहता है।
भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
इस कॉमनवेल्थ गेम्स में 8 टीमों को शामिल किया गया है और यह एक टी-20 फॉर्मेट है। इन 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है और ग्रुप की 2 टॉप टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलेगी। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 29 जुलाई से होगी और भारत को ग्रुप-ए में डाला गया है जहां उसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 29 जुलाई, पाकिस्तान के साथ 31 जुलाई और 3 अगस्त को बारबाडोस के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप-बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को शामिल किया गया है।
भारतीय टीम के दो खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव
भारतीय महिला टीम को कोविड के कारण बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम बर्मिंघम के लिए रवाना हो चुकी है लेकिन भारत की दो खिलाड़ियों को कोविड संक्रमित होने के कारण भारत में ही आईसोलेट किया गया है। जिन दो भारतीय क्रिकेटरों को आईसोलेट किया गया है वह पूजा वस्त्राकर और एस मेघना हैं। इन दो खिलाड़ियों के न रहने के बाद भारतीय टीम थोड़ी कमजोर होगी। लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलियाई कोच शेली निट्स्के भारतीय टीम से एक कठिन प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में खेलने से टीम की खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि, "यह एक बड़ी प्रेरणा है। यह हमारे लिए कुछ नया है। हम वास्तव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देकर गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद करेंगे। यह महत्वपूर्ण है और हमारी महिला खिलाड़ी इसे लेकर उत्साहित हैं। हम भारत के खिलाफ शुक्रवार को हो रहे मैच में एक अच्छी भीड़ की उम्मीद करते हैं। हमारी तैयारी काफी हद तक वैसी ही है जैसी हम बड़े टूर्नामेंटों में करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा कि, “वे सभी कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली टी-20 महिला (टूर्नामेंट) का हिस्सा बनकर वास्तव में सम्मानित महसूस कर रही हूँ। हम विश्व कप और एशेज जैसे खेल खेलते हैं जो बहुत महत्वपूर्ण हैं, लेकिन यह कुछ अलग है। हमारे लिए इसका बहुत महत्व है।"