Advertisment

ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए घोषित की मजबूत टीम, कई प्रमुख खिलाड़ियों की हुई वापसी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए कंगारू टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia Team (Photo Source: Twitter)

Australia Team (Photo Source: Twitter)

श्रीलंका में चल रहे आर्थिक संकट और आपातकाल के बीच देश की क्रिकेट टीम के आगामी दौरों पर सवाल खड़े हो गए हैं। आने वाले जून-जुलाई में ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम लंकाई दौरे पर आएगी, जिसमें सभी प्रारूपों के मैच खेले जाएंगे। सीरीज के आयोजन पर मंडरा रहे संदेह के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीनों फॉर्मेट के लिए कंगारू टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें सीमित ओवरों के कई सितारों की वापसी हुई है।

Advertisment

श्रीलंका दौरे के लिए घोषित हुई मजबूत ऑस्ट्रेलिया टीम

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच जून-जुलाई में तीन टी-20, पांच एकदिवसीय मुकाबले और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इस दौरे के लिए कंगारू टीम में कई प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी हुई है जो इंडियन टी-20 लीग की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में नहीं खेले थे। इनमें मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वॉर्नर और मैथ्यू वेड शामिल हैं। वहीं, पैट कमिंस को टी-20 श्रृंखला से आराम दिया गया है।

उनके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाने वाले बेन मैकडरमॉट को टीम से बाहर रखा गया है। वहीं, स्पिनर एडम जाम्पा इस दौरे के लिए अनुपलब्ध रहेंगे क्योंकि उनकी पत्नी गर्भवती हैं। टेस्ट मैचों के लिए चुने गए खिलाड़ियों की बात करें तो पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम में मार्कस हैरिस को बाहर किया गया है, साथ ही तेज गेंदबाज मार्क स्टेकटी भी नदारद हैं।

Advertisment

ये रही ऑस्ट्रेलिया की तीनों प्रारूपों के लिए टीम:

टी-20 सीरीज: आरोन फिंच (कप्तान), सीन अबॉट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाए रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर

वनडे सीरीज: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशाने, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

Advertisment

टेस्ट सीरीज: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलेंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिचल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मिचल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम:

पहला टी-20: 7 जून

दूसरा टी-20: 8 जून

तीसरा टी-20: 11 जून

पहला वनडे: 14 जून

दूसरा वनडे: 16 जून

तीसरा वनडे: 19 जून

चौथा वनडे: 21 जून

पांचवां वनडे: 24 जून

पहला टेस्ट: 29 जून से 3 जुलाई

दूसरा टेस्ट: 8 से 12 जुलाई

Australia Cricket News Aaron Finch Sri Lanka Pat Cummins