in

रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया, अब फाइनल में न्यूजीलैंड से होगा सामना

टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। 

Australia
Australia (Image Credit: Twitter)

दुबई में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल में बेहद रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने ताबड़तोड़ पारियां खेलते हुए जीत दिलाई। स्टोइनिस ने नाबाद 40 रन, तो वहीं वेड ने नाबाद 41 रन बनाये। इससे पहले पाकिस्तान ने 20 ओवर में 176 रन बनाये। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच जीत लिया। टूर्नामेंट के फाइनल में अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।

एक बार फिर दिलाई अच्छी शुरुआत

इंटरनेशनल टी-20 कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की ओर से पारी की शुरुआत करने बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान उतरे। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। बाबर आजम 34 गेंदों में 39 रन बनाकर एडम जम्पा का शिकार बने।

रिजवान-फखर ने लगाया अर्धशतक

इसके बाद रिजवान ने फखर जमान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। रिजवान ने टी-20 अतंरराष्ट्रीय करियर की 11वीं फिफ्टी लगाई। इसके अलावा इस टूर्नामेंट में यह उनका तीसरा अर्धशतक है। रिजवान ने एक कैलेंडर ईयर यानी इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हजार रन भी पूरे किये। हालांकि तेज गति से रन बनाने के चक्कर में 18वें ओवर में रिजवान को मिचल स्टार्क ने आउट कर दिया।

रिजवान ने 52 गेंदों में 67 रन बनाये और अपनी पारी में 4 छक्के और 3 चौके लगाये। इसके बाद दो विकेट जल्दी-जल्दी गिरे। आसिफ अली (0) और शोएब मलिक (1) रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि एक छोर से टिके फखर जमान ने अंतिम ओवर में शानदार शॉट लगाये। उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 55 रन बनाये और चार छक्के व तीन चौके लगाये। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचल स्टार्क ने सर्वाधिक दो विकेट लिये।

मध्यक्रम के बल्लेबाज हुए फेल

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान एरोन फिंच बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये। उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया। हालांकि इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिचल मार्श ने पारी को संभाल लिया और दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। सातवें ओवर में मिचल मार्श शादाब खान का शिकार हुए। उन्होंने 22 गेंदों में 28 रन बनाये। नौवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा। शादाब की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में स्टीव स्मिथ पांच रन बनाकर आउट हो गए।

स्टोइनिस और वेड की शानदार साझेदारी

ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज इस मैच में फेल रहे और 11वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका लगा। डेविड वॉर्नर शादाब खान की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच थमा बैठे। उन्होंने 30 गेंदों में 49 रन की पारी खेली और तीन छक्के और तीन चौके लगाये। ग्लेन मैक्सवेल भी 7 रन बनाकर आउट हो गये। हालांकि इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू वेड ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से जीत दिलाई। स्टोइनिस ने नाबाद 40 रन बनाये। वहीं मैथ्यू वेड ने 17 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये।

Vivek Sagar Prasad. (Photo Source: Twitter)

ओलंपिक पदक विजेता विवेक सागर प्रसाद हुए जूनियर वर्ल्ड कप के लिए भारत के कप्तान नियुक्त

Indian cricket team

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा को दिया गया आराम