Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च 2022 में करेगी पाकिस्तान का दौरा जिसमें दोनों टीमों के बीच खेली जाएगी तीनों फॉर्मेट में सीरीज

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम मार्च 2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia ( Image Credit: Twitter)

Australia ( Image Credit: Twitter)

पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने 8 नवंबर को अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए क्रिकेट फैंस के लिए काफी बड़ी जानकारी साझा की। जिसमें उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई टीम साल 2022 की मार्च में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जिसकी शुरुआत 3 मार्च से होगी और 5 अप्रैल को टी-20 मैच के साथ इस दौरा का अंत होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी।

Advertisment

इस सीरीज की शुरुआत कराची में टेस्ट सीरीज के साथ होगी जिसके बाद दोनों ही टीमों के बीच वनडे सीरीज और फिर 1 मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने साल 1998 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था, जिसमें दोनों ही टीमों के बीच में 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी। जिसके बाद आगे के कई दौरे अलग-अलग कारणों की वजह से रद्द होते रहे।

साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया टीम ने कराची में एक हमले के बाद अपने दौरे को रद्द कर दिया था, वहीं साल 2008 में आम चुनावों के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए भी उन्होंने उस समय दौरा रद्द करने का फैसला किया था। जिसके बाद साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए हमले के बाद तो लगभग सभी टीमों ने पाकिस्तान जाने से मना ही कर दिया था।

हालांकि अब हालात में काफी सुधार को देखते हुए श्रीलंका, जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान का दौरा किया। इसके अलावा पाकिस्तान सुपर लीग का भी सफल आयोजन वहां पर कराया गया जिसमें कई सारे विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ऐसे समय इस दौरे को अनुमति दी है, जब न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने कुछ समय पहले अपने पाकिस्तान के दौरे को अलग-अलग कारणों की वजह से रद्द कर दिया था। न्यूजीलैंड की टीम 18 साल के बाद पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची थी। लेकिन सीरीज शुरू होने के दिन उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस दौरे को अचानक से रद्द कर दिया।

वहीं पाकिस्तान का दौरा वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर 2021 में करेगी जिसमें 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।

यहां पर देखिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का पूरा पाकिस्तान दौरा

Advertisment

3 से 7 मार्च - पहला टेस्ट, कराची

12 से 16 मार्च - दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी

21 से 25 मार्च - तीसरा टेस्ट, लाहौर

29 मार्च - पहला वनडे लाहौर

31 मार्च - दूसरा वनडे, लाहौर

3 अप्रैल - तीसरा वनडे, लाहौर

5 अप्रैल - एकमात्र टी-20, लाहौर

Australia General News Babar Azam Pakistan Tim Paine