in

ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहेगा कि मार्क वुड आखिरी दो टेस्ट खेलें, बेन डकेट ने दिया अजीबोगरीब बयान

तीसरे टेस्ट में मार्क वुड ने मैच में कुल सात विकेट लेने के साथ 40 रन भी बनाए।

Mark Wood

एशेज सीरीज का रोमांच बढ़ने वाला है, क्योंकि इंग्लैंड ने सीरीज में शानदार वापसी करते हुए तीसरा टेस्ट तीन विकेट से जीत लिया। इसके साथ ही खुद को सीरीज में बरकरार रखा है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे है। अब दोनों टीमों के बीच 19 जुलाई से मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा।

तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजी अटैक में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया और अनुभवी जेम्स एंडरसन को आराम देकर तेज गेंदबाज मार्क वुड को शामिल किया। इस फैसले से टीम को फायदा हुआ और मार्क वुड ने मैच में कुल सात विकेट लेने के साथ 40 रन भी बनाए।

अब चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहेगा कि मार्क वुड सीरीज के बाकी मैचों में खेलें। उन्होंने मार्क वुड के बल्लेबाजी कारनामों की भी सराहना की।

बेन डकेट ने वुड को लेकर क्या-क्या कहा?

गार्जियन ने बने डकेट के हवाले से कहा, मैं वास्तव में जानता हूं कि ऑस्ट्रेलिया नहीं चाहेगा कि वुडी (मार्क वुड) ये आखिरी दो मैच खेले। यह बहुत अजीब है, वह इतनी तेज गेंदबाजी कैसे करता है? मुझे लगता है कि यह सिर्फ हाथ की गति है। वह बहुत स्किडी है। इसलिए मैं बहुत खुश हूं कि वह मेरी टीम में है। और यह सिर्फ गेंद से नहीं है, जिस तरह से उसने बल्ले से उनका सामना किया वह गेम चेंजिंग था।

बता दें कि मार्क वुड को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए तीसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं आगामी टेस्ट से पहले ओली रॉबिन्सन के खेलने को लेकर संदेह हैं। क्योंकि तीसरे टेस्ट के दौरान वह चोटिल हो गए थे और दूसरी पारी में एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं की।

अगर रॉबिन्सन फिट नहीं होते हैं तो टीम मैनेजमेंट जोश टंग और जेम्स एंडरसन के बीच किसी एक को शामिल कर सकता है। एशेज सीरीज में खुद को बरकरार रखने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में यह मैच जीतना जरूरी है। वहीं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।

Shaheen Shah Afridi vs Sri Lanka, 1st Test

चोट के बाद वापसी करते हुए शाहीन अफरीदी ने रचा इतिहास, सोशल मीडिया पर फैंस ने की जमकर तारीफ

Finn Allen's run out in MLC 2023

MLC 2023 में युवा कीवी बल्लेबाज फिन एलन को गलती पड़ी भारी, हैरतअंगेज तरीके से गंवाया विकेट, देखें VIDEO