क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तालिबान के खिलाफ खोला मोर्चा, अफगानिस्तान के साथ वनडे सीरीज किया रद्द

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को खेलने से मना कर दिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia (Source: Twitter)

Australia (Source: Twitter)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मार्च में यूएई में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज को खेलने से मना कर दिया है। यह फैसला क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों पर पांबदियों के कारण लिया है।

Advertisment

सीए ने आधिकारिक बयान में स्पष्ट किया कि तालिबान शासन के तहत शिक्षा और रोजगार चाहने वाली महिलाओं और लड़कियों पर पाबंदियों ने उन्हें ये फैसला लेने के लिए बाध्य किया है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा, 'सीए अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के खेल को बढ़ावा देता है। और अफगानिस्तान में महिलाओं और लड़कियों के बेहतरी के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ना जारी रखेगा।'

यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है

आपको बता दें कि यह सीरीज अक्टूबर में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है। अब सीरीज नहीं खेलने से ऑस्ट्रेलिया को 30 अंक का नुकसान होगा, फिर भी उनके वर्ल्ड कप के क्वालीफाई करने पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Advertisment

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नवंबर 2021 में होबार्ट में अफगानिस्तान के साथ होने वाले टेस्ट मैच को स्थगित कर दिया था। बोर्ड ने कहा था कि महिलाओं पर तालिबान सरकार की नीतियों के कारण रेड-बॉल मैच को स्थगित कर दिया गया।

बता दें कि दोनों टीमें पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में हुए 20-20 वर्ल्ड कप 2022 में भिड़ी थीं और अब 2024 और 2026 के फ्यूचर टूर चक्र में भिड़ने के लिए तैयार है। ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान 2012 में सिर्फ एक वनडे मैच खेला।

इस समय अफगानिस्तान में तालिबान का शासन

दरअसल, अफगानिस्तान में इस समय तालिबान का शासन का है और उसने अपने शासन में महिलाओं और लड़कियों पर कई तरह की पाबंदी लगा रखी है। वह उन्हें न तो स्कूल-कॉलेज जाने के लिए अनुमति दे रहा है और न ही खेलों मे हिस्सा लेने का अधिकार है।

Advertisment
Afghanistan General News Cricket News Australia Pat Cummins