/sky247-hindi/media/post_banners/Oy4ikOG9iBXuH5jAy93u.jpg)
India Women vs Australia Women
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम को 21 रनों से मात दी। इस जीत के साथ मेहमान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 151 रन ही बना सकी।
एलिसे पेरी ने खेली शानदार पारी
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रेणुका सिंह ने पहले ही ओवर में एलिसा हीली के रूप में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। वहीं दूसरे ओवर में अंजली सरवनी ने ताहलिया मैकग्रा को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
हालांकि, अनुभवी बेथ मूनी और एलिसे पेरी ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। मूनी (30) के आउट होने के बाद एलिसे ने ग्रेस हैरिस के साथ मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े स्कोर की ओर ले गई। एलिसे पेरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्के की मदद से 75 रन बनाए।
वहीं दूसरी तरफ हैरिस ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें 4 चौके 3 छक्के शामिल रहे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। भारत की ओर से रेणुका सिंह, अंजलि, दीप्ति और देविका वैद्य ने 2-2 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को रोका
173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और शानदार फॉर्म में चल रही स्मृति मंधाना सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स एक बार फिर रन बनाने में नाकाम रही। वह 11 गेंदों में 16 रन ही बना सकी। हालांकि, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला और तेजी से रन बटोरे।
शेफाली वर्मा ने मिले जीवनदान का फायदा उठाया और जोरदार अर्धशतक बनाया। लेकिन अर्धशतक के तुरंत बाद वह आउट हो गईं। इसके बाद बल्लेबाजी करने आईं देविका वैद्य और ऋचा घोष भी सस्ते में पवेलियन लौट गई। हरमनप्रीत कौर (37) और दीप्ति शर्मा (नाबाद 25) ने काफी प्रयास किए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में सफल नहीं हो सकी।
परिणामस्वरूप ऑस्ट्रेलिया ने 21 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने 2-1 की बढ़त बनाई।