/sky247-hindi/media/post_banners/WLsX2TPhW0IKR3XtEJTW.png)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में आज खेले गए ग्रुप ए के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला ने भारतीय टीम को 3 विकेट से हराकर जीत के साथ आगाज किया। टॉप ऑर्डर के ध्वस्त होने के बाद ऐश्ली गार्डनर ने 52 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान हरमनप्रीत के 52 रन और शेफाली वर्मा के 48 रनों की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया।
ऐश्ली गार्डनर ने खेली बेहतरीन पारी
भारतीय महिला टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी शुरुआत नहीं हुई। रेणुका सिंह ने पारी की दूसरी गेंद पर एलिसा हीली को बिना खाता खोले वापस भेज दिया। इसके बाद रेणुका सिंह ने बैक-टू-बैक ऑस्ट्रेलिया टीम को झटका दिया। उन्होंने बेथ मूनी (10), मेग लैनिंग (8) तहालिया मैकग्रा (14) को चलता किया।
एक छोर से विकेट गिरने के बीच ऐश्ली गार्डनर ने ग्रेस हैरिस के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की वापसी कराई। 37 रन बनाने के बाद ग्रेस हैरिस आउट हो गई। अंत में अलाना किंग के साथ मिलकर गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया की जीत पक्की की। ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ऐश्ली ने नाबाद 52 रन बनाए।
भारत की ओर से रेणुका सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की, लेकिन उनकी शानदार गेंदबाजी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए।
भारत ने बनाए 154 रन
इससे पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने सधी हुई शुरुआत की। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने 25 रन जोड़े थे कि चौथे ओवर में डार्सी ब्राउन ने मंधाना को हीली के हाथों लपकवाया। वह सिर्फ 24 रन बना सकी। इसके बाद यास्तिका भाटिया भी 8 रन बनाकर रन आउट हो गई।
लेकिन शेफाली वर्मा और हरमनप्रीत कौर ने मोर्चा संभाला। शेफाली ने अपनी 48 रनों की पारी में 9 चौके लगाए। वहीं भारतीय कप्तान ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया। निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा योगदान नहीं कर सके और टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन का स्कोर खड़ा कर सकी।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)