Advertisment

ऑस्ट्रेलिया महिला ने रिकॉर्ड 7वीं बार WC का जीता खिताब, फाइनल में इंग्लैंड को 71 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने इंग्लैंड को हराते हुए रिकॉर्ड तोड़ सातवीं बार इंटरनेशनल महिला वनडे कप का खिताब अपने नाम किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
(Photo Source: Twitter)

(Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने वर्ल्ड क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखते हुए रिकॉर्ड तोड़ सातवीं बार इंटरनेशनल महिला वनडे कप का खिताब अपने नाम किया है। रविवार 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया महिला ने इंग्लैंड महिला टीम को 71 रनों से हरा दिया। तीनों विभाग में ऑस्ट्रेलिया के सामने इंग्लैंड का कोई मुकाबला नहीं था और चैंपियन टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही।

Advertisment

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली ने शानदार बल्लेबाजी की और 138 गेंदों में 170 रन की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा राचिल हेन्स (68) और बेथ मूनी (62) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 356 रन का स्कोर खड़ा किया। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज पारी के दौरान कुछ खास नहीं कर पाया। इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज आन्या श्रुबसोल ने अपने दस ओवर के कोटे में तीन विकेट लिए और केवल 46 रन दिए। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रुबसोल के अलावा सोफी एक्लेस्टोन एक विकेट लेने में कामयाब रहीं। हालांकि, बाएं हाथ का स्पिनर ने अपने दस ओवर के कोटे में 71 रन लुटाए। बाकी कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले पाया।

इंग्लैंड के लिए सीवर ने शानदार पारी खेली

Advertisment

357 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए गत चैंपियन की शुरुआत सबसे खराब हुई। स्टार सलामी बल्लेबाज डेनिएल व्याट (4) और टैमी ब्यूमोंट (27) के विकेट 38 रन के स्कोर पर गिर गए। हालांकि नेटली सीवर और कप्तान हीथर नाइट (26) ने तीसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की। लेकिन लेग स्पिनर एलना किंग ने उन्हें आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

एक छोर से सिवर क्रीज पर टिकी रहीं, लेकिन दूसरे छोर से इंग्लैंड के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। एमी जोन्स (20), सोफिया डंकली (23) और कैथरीन ब्रंट (1) सीवर के साथ एक मजबूत साझेदारी बनाने में विफल रहा। अंत में सिवर और चार्ली डीन (21) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन डीन के आउट होते ही इंग्लैंड की उम्मीदें खत्म हो गई। सीवर ने शानदार पारी खेली और 121 गेंदों पर 148 रन बनाकर नाबाद रही। इंग्लैंड की टीम 285 रन पर ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपना रिकॉर्ड सातवां इंटरनेशनल महिला वनडे खिताब जीता।

Australia Cricket News General News England WOMEN'S WORLD CUP