Advertisment

लाहौर टेस्ट में पाकिस्तान को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से जीती सीरीज

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों टेस्ट सीरीज को पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australian Team.(Photo Source: Twitter)

Australian Team.(Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम ने 1-0 से अपने नाम कर लिया है। लाहौर में खेले गए अंतिम व निर्णायक टेस्ट के पांचवें दिन पाकिस्तान की टीम 235 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 351 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन वह 115 रन के विशाल अंतर से मैच हार गई।

Advertisment

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा 91, स्टीव स्मिथ 59, कैमरूर ग्रीन 79 और एलेक्स कैरी 67 की बदौलत 391 रन बनाए थे। हालांकि इस पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और सिर्फ 8 रन पर टीम के दो बल्लेबाज वॉर्नर और मार्नस लाबुशाने पवेलियन लौट चुके थे।

वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 268 रन पर सिमट गई। अब्दुला शफीक ने 81, अजहर अली ने 78 और बाबर आजम ने 67 रनों का योगदान दिया। एक समय पाकिस्तान मजबूत स्थिति में था, जब उसका स्कोर 4 विकेट पर 248 रन था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए पाकिस्तान को जल्द समेट दिया। इस पारी में पैट कमिंस ने 5 विकेट और मिचल स्टार्क ने 4 विकेट लिए।

तीसरा टेस्ट 115 रनों से जीता

Advertisment

वहीं 123 रनों की बढ़त लेने के साथ दूसरी पारी खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा के नाबाद 104 रन और डेविड वॉर्नर के 51 रनों की मदद से 227 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने 351 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा।

जवाब में पाकिस्तान की टीम ने अच्छी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज अब्दुला शफीक और इमाम उल हक ने संभलकर खेलते हुए पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान की टीम सिर्फ 235 रन पर ढेर हो गई। इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टेस्ट मैच 115 रनों से जीत लिया।ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में नाथन लियोन ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।

24 साल बाद पाकिस्तान को उसकी सरजमीं पर हराया

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया की टीम 24 साल बाद पाकिस्तान दौरे पर आई है। दोनों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। हालांकि दो टेस्ट मैच बेनतीजा रहे। बल्लेबाजी के अनुकूल पिच होने के कारण दोनों मैच का परिणाम नहीं निकल सका। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर सीरीज पर 1-0 से कब्जा कर लिया। पैट कमिंस ने मैच में 8 विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि उस्मान ख्वाजा प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

Test cricket Australia Cricket News General News Babar Azam Pakistan Pat Cummins