भारतीय महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला मंगलवार को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। जहां मेहमान टीम ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 54 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने गार्डनर और हैरिस के 129 रनों की साझेदारी की मदद से 196 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में भारत 142 रन पर ढेर हो गई।
गार्डनर और हैरिस के बीच हुई 129 रनों की पार्टनरशिप
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी (2) और फोबे लिचफिल्ड (11) कुल 17 के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थीं। वहीं शेफाली वर्मा ने ताहलिया मैकग्रा (26) को तो देविका वैद्य ने एलिसे पेरी (18) को आउट किया।
हालांकि, इसके बाद भारतीय गेंदबाजों को एशले गार्डनर और ग्रेस हैरिस के विस्फोटक बल्लेबाजी का सामना करना पड़ा। जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर पहले 10 ओवर में 72-4 था, उसने अगले 10 ओवर में आक्रामक तरीके से 196 का स्कोर बना लिया।
एशले गार्डनर और ग्रेस हैरिस ने पांचवें विकेट के लिए 129 रनों की अविजित साझेदारी कर भारत के सामने विशाल लक्ष्य रखा। गार्डनर ने 32 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं हैरिस ने 35 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।
ग्राहम ने ली हैट्रिक विकेट
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम शुरुआत से ही लय में नहीं दिखी। पहले ही ओवर में डार्सी ने मंधाना (4) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया। शेफाली वर्मा का बल्ला भी खामोश रहा और वह केवल 13 रन ही बना सकी। हरलीन देओल अच्छे लय में दिख रही थी, लेकिन वह भी बड़ी पारी नहीं खेल सकी।
दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट होने से पहले उन्होंने 16 गेंदों में 26 रन बनाए। कप्तान हरमनप्रीत और ऋचा घोष से टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी रन बनाने में नाकाम रहीं। मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा ने अकेले संघर्ष दिखाया और अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। पूरी टीम 20 ओवर में 142 रन पर सिमट गई। अंत में भारत को 54 रनों से हार मिली।
ऑस्ट्रेलिया के लिए हीथर ग्राहम ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने हैट्रिक के साथ 2 ओवर में केवल 8 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं एशले गार्डनर ने 2 विकेट लिए। इसके अलावा डार्सी, ताहलिया और सदरलैंड को 1-1 विकेट मिला।