in

डेविड वॉर्नर ने एशेज को लेकर की भविष्यवाणी, कहा- ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीतेगा

एशेज सीरीज 8 दिसंबर से शुरू होने वाली है।

David Warner
David Warner (Image Credit: Twitter)

एशेज की शुरुआत 8 दिसबंर से ऑस्ट्रेलिया में होना है। इस हाई-प्रोफाइल सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया मेहमानों के खिलाफ 4-0 से एशेज सीरीज जीतेगा। उन्होंने अपनी भविष्यवाणी का आधार पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को बनाया। वॉर्नर ने कहा इंग्लैंड के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज करने की तेज गेंदबाज की प्रसिद्ध भविष्यवाणी की तरह, वह भी यही चाहेंगे।

डेविड वॉर्नर खराब फॉर्म से गुजर रहे

डेविड वॉर्नर पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं और इंटरनेशनल टी-20 कप 2021 में भी उन्होंने खास बल्लेबाजी नहीं की है। आईपीएल व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। आईपीएल 2021 संस्करण के भारतीय चरण में खराब फॉर्म के चलते हुए उनको सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटा दिया गया। इसके बाद यूएई चरण में खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया गया।

इंटरनेशनल टी-20 कप में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के बल्ले से रन नहीं निकले हैं। हालांकि उन्हें लगता है कि कठिन परिस्थितियों में उनका बल्ला साथ देगा और वह टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनायेंगे।

वॉर्नर ने कहा मैं जब चुनौतियों के खिलाफ होता हूं तो सबसे अच्छा प्रदर्शन करता हूं। मैं जहां भी हूं अपने खेल का हमेशा सम्मान करता हूं। पिछले 18 महीनों से मैं निरंतर नहीं रहा हूं। मैं मैच दर मैच इसे प्राप्त करने की कोशिश कर रहा हूं, जब आप सीरीज के बाद सीरीज खेलने के आदी हैं।

ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला श्रीलंका से

इंटरनेशनल टी-20 कप में ऑस्ट्रेलिया ने अपने अभियान की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर की। टीम का अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ होगा। श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावशाली जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में प्रवेश किया है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के मैच में ऑस्ट्रेलियाई फैंस डेविड वॉर्नर को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए देखने को उत्सुक होंगे।

Matthew Hayden. (Photo Source: TNPL)

भारतीय बल्लेबाजों को लेकर दिये बयान पर मैथ्यू हेडन ने दी सफाई, कहा- शाहीन अफरीदी के पास स्विंग और गति दोनों है

(Photo By : Getty Images)

BWF ने ओडिशा ओपन को 2022 के कैलेंडर में शामिल किया, भारत की मेजबानी में अगले साल होंगे 3 टूर्नामेंट