भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज अब से कुछ दिनों में शुरू होने वाली है। इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत को स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खलेगी, क्योंकि भयंकर कार एक्सीडेंट के बाद वह रिकवर हो रहे है। वहीं एडम जम्पा भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं किए गए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कमर कस रही है और खिलाड़ी मैदान में जमकर पसीना बहा रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बैंगलोर के केएससीए स्टेडियम में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जैसे भारतीय स्पिनर के खिलाफ कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
युवा स्पिनर बिल्कुल अश्विन की तरह गेंदबाजी करता नजर आया
इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा भारतीय स्पिनर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को नेट्स में गेंदबाजी कर रहा था। इस युवा स्पिनर की गेंदबाजी बिल्कुल रविचंद्रन अश्विन की तरह थी और उसे वड़ोदरा से लाया गया है। इस युवा स्पिनर का नाम महेश पीठिया है।
पीठिया ने साल 2022 में बड़ौदा के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। वह वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी करते नजर आया। कुछ ही समय में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सपोर्ट स्टाफ ने सोशल मीडिया पर पीठिया के वीडियो देखें और फिर नेट बॉलर के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला लिया। सोशल मीडिया पर फैन्स ने वीडियो को देखने के बाद जमकर प्रतिक्रियाएं और मीम्स शेयर किए।
रिपोर्ट्स यह भी आईं कि कंगारू टीम यह सोच रही है कि अक्षर पटेल उनके लिए सबसे बड़ा खतरा बनने जा रहे हैं। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनकी फुटेज को स्टडी कर रहे हैं। अलूर में चल रहे इस कैंप में केएससीए के क्यूरेटरों ने पिच को स्पिन के मुताबिक तैयार किया है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Carbon copy of Ashwin in Australian practice session. pic.twitter.com/qwpoR2jep5
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 3, 2023