Advertisment

एशेज जीत के जश्न में ऐसे टल्ली हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कि पुलिस को बुलाना पड़ा, देखिए वीडियो

सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने रात भर पार्टी की और अंत में पुलिस को आकर पार्टी बंद करवाना पड़ा।।

author-image
Justin Joseph
New Update
England and Australian cricketers. (Photo Source: Twitter/Matt de Groot)

England and Australian cricketers. (Photo Source: Twitter/Matt de Groot)

ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान इंग्लैंड को एशेज सीरीज 2021-22 में 4-0 से हरा दिया। हालांकि सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने होबार्ट के एक होटल में रात भर पार्टी की। अंत में पुलिस को आकर पार्टी बंद करवाना पड़ा, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

Advertisment

वीडियो में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्स कैरी, ट्रेविस हेड और नाथन लियोन के साथ-साथ इंग्लिश कप्तान जो रूट और जेम्स एंडरसन पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वीडियो में कुछ पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं।

खिलाड़ियों ने पूरी रात की पार्टी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दृश्य सोमवार सुबह का है, जहां लियोन और कैरी को एशेज टेस्ट के समाप्त होने के बाद टेस्ट के जर्सी में देखा जा सकता है। दीवार पर लगी एक घड़ी से पता चलता है कि सुबह के 6.30 हो चुके हैं और इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि खिलाड़ियों ने रात भर की पार्टी की। आखिरकार पार्टी में पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और क्रिकेटरों को इसे जल्दी खत्म करने को बाध्य किया गया और वे सभी पार्टी स्थल से चल गए।

Advertisment

 

एक मुकाबला भी नहीं जीत सका इंग्लैंड

एशेज में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मेहमान इंग्लैंड को 4-0 से हराया। नए कप्तान पैट कमिंस ने शानदार नेतृत्व की शुरुआत की और इस हाई प्रोफाइल सीरीज को जीतकर कप्तान के तौर पर एक सपने की शुरुआत की। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में केवल एससीजी में मैच ड्रॉ हुआ, जबकि अन्य सभी चार मैचों में इंग्लैंड को हार मिली।

जो रूट और मुख्य कोच को हटाने की मांग

Advertisment

मेहमान इंग्लैंड के बुरी तरह हारने के बाद जो रूट की कप्तानी को लेकर भी चर्चा होने लगी। लोगों का मानना है कि जो रूट को कप्तानी छोड़ देनी चाहिए। कई लोगों ने इस शर्मनाक हार के बाद मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड को भी हटाने की बात की। हालांकि दोनों अभी तक अपनी पद पर बने रहेंगे।

Test cricket Australia Cricket News General News England Pat Cummins Joe Root Ashes 2023