Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिखाया बड़ा दिल, श्रीलंका दौरे पर जीती प्राइज मनी को आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को दिया दान

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने श्रीलंका की परिस्थितियों को भली-भांति देखा। ऐसे में उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए मदद की।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australian Team celebrate a fall of wicket. ( Photo source: Twitter)

Australian Team celebrate a fall of wicket. ( Photo source: Twitter)

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने श्रीलंका का दौरा किया और तीन टी-20, पांच वनडे व दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली। इस बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस दौरे से जीती प्राइज मनी को आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को दान करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने 7 जून से 12 जुलाई के बीच श्रीलंका का दौरा किया था।

Advertisment

दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से टी-20 सीरीज जीता, लेकिन मेजबान टीम ने वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में हराया। जबकि टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने श्रीलंका की परिस्थितियों को भली-भांति देखा। ऐसे में उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए मदद की।

बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक संकट के कारण भोजन, पेट्रोलियम, दवाओं और कपड़ों सहित अन्य आवश्यक उत्पादों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है।

पैट कमिंस ने कहा कि, 'यह हमारे लिए बहुत स्पष्ट था कि श्रीलंकाई लोगों के लिए दिन-प्रतिदिन का जीवन कितना प्रभावित हो रहा है। जब टीम ने देखा कि क्या हो रहा है, तो UNICEF को हमारी पुरस्कार राशि दान करने का एक फैसला आसान था, जो बच्चों और परिवारों की जरूरतों का समर्थन करते हुए 50 से अधिक सालों से श्रीलंका में है।'

Advertisment

इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया क्रिकटरों ने की है मदद

यह पहली बार नहीं है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी देश की मदद के लिए आगे आई है। 2021 में कप्तान पैट कमिंस और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के कोविड-19 संकट के दौरान ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 50 हजार डॉलर का दान दिया। कोविड के कारण ही उस साल इंडियन टी-20 लीग को स्थगित कर दिया गया था।

यूनिसेफ ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टोनी स्टुअर्ट ने कहा कि, 'पिछले साल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने कोविड-19 डेल्टा वेरिएंट के दौरान संकट के समय में भारत की मदद की थी और श्रींलका में मौजूदा संकट के दौरान श्रीलंकाई लोगों की मदद करने के लिए फिर उन्हें धन्यवाद देते हैं।'

Australia Cricket News General News Sri Lanka Pat Cummins