पाकिस्तान दौरे पर आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को मिली जान से मारने की धमकी

पाकिस्तान दौर पर आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एस्टन एगर की पत्नी को पाकिस्तान में उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली।

author-image
Justin Joseph
New Update
Australia

Australia ( Image Credit: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया की टीम 1998 के बाद पहली बार ऐतिहासिक दौरे के लिए पाकिस्तान पहुंची है। इस बीच पाकिस्तान दौर पर आए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एस्टन एगर की पत्नी को पाकिस्तान में उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली। इसके बाद पीसीबी हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की, जहां पता चला कि फेक अकाउंट से धमकी वाला संदेश भेजा गया था।

Advertisment

फॉक्स स्पोर्ट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक एश्टन एगर की पत्नी मेडलीन एगर को इंस्टाग्राम पर एक संदेश मिला था, जिसमें उनके पति एश्टर एगर को जान से मारने की धमकी दी गई थी। हालांकि बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि बोर्ड की जांच में यह विश्वसनीय नहीं पाया गया है।

इसी तरह की धमकी मिलने पर न्यूजीलैंड ने रद्द किया था दौरा

मामले के सामने आने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एक सोशल मीडिया पोस्ट से अवगत है, जिसकी जांच पीसीबी, सीए और संयुक्त सरकारी सुरक्षा प्रक्रियाओं द्वारा की गई है। इस तरह की सोशल मीडिया गतिविधि के लिए व्यापक सुरक्षा योजनाएं हैं और इस मामले में यह जोखिम भरा नहीं है। इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी।

बता दें कि पिछले साल इसी तरह की धमकी मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने अपने पाकिस्तान दौरे को बीच में ही रद्द कर दिया था। हालांकि पाकिस्तान पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पीसीबी के सुरक्षा व्यवस्था से खुश थे। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बात की।

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया कप्तान सुरक्षा-व्यवस्था से खुश

पैट कमिंस ने कहा, हम वास्तव में भाग्यशाली है कि इतने सारे प्रोफेशनल्स से घिरे हुए हैं। सुरक्षा-बायो बबल यहां पहुंचने से पहले बड़ा कारक था, जिस पर हम विचार करना चाहते थे। सभी ने शानदार काम किया है। हमें लगता है कि हम यहां हैं और सिर्फ क्रिकेट पर फोकस कर सकते हैं। आस्ट्रेलिया की टीम दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलेगी। शुक्रवार से इस दौरे पर पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।

Cricket News Australia Pakistan General News