Advertisment

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, यह स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर!

भारत इस साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है।जिसका आगाज 5 अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia Team

Australia Team

भारत इस साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है।जिसका आगाज 5 अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। हालांकि भारत अपने वर्ल्ड सफर की शुरुआत दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।

Advertisment

 

वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम जमकर तैयारियां करती नजर आ रही है। जिनका आगाज ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ कर चुकी हैं। खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबलों में मिचेल मार्श की कप्तानी वाली कंगारू टीम ने दक्षिण अफ्रीका को करारी शिकस्त देकर अपनी मंशा जाहिर कर दी है।

Advertisment

अब सीरीज का पहला वनडे मुकाबला कल यानी 7 सितंबर को ब्लूमफोंटेन में खेला जाएगा। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जिममें चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका सीरीज से बाहर हुए स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है। हालांकि वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलती नजर आने वाली है। उस सीरीज में भी लगभग वहीं टीम नजर आने वाली है जो वर्ल्ड कप में खेलती नजर आएगी।

हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले भी 18 सदस्यों का प्रारंभिक स्क्वाड जारी किया था। जिसमें तेज गेंदबाज नाथन एलिस सहित ऑलराउंडर आरोन हार्डी और युवा स्पिनर तनवीर संघा को शामिल किया गया था। लेकिन हाल ही में जारी किए गए स्क्वाड में यह खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए हैं। हालांकि, अभी ऑस्ट्रेलिया के पास 27 सितंबर तक टीम में बदलाव करने का समय रहेगा। भारत की मेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले 18 सदस्यीय स्क्वाड जारी किया था। लेकिन चयनित मुख्य स्क्वाड में तीन खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है।

वर्ल्ड वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

T20-2023 Australia Cricket News Pat Cummins IND vs AUS ODI World Cup 2023