Advertisment

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज की हुई टीम में वापसी!

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, धाकड़ बल्लेबाज की हुई टीम में वापसी!

भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 सितंबर से होने वाली है। यह वनडे सीरीज आगमी मेगा टूर्नामेंट की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम है। जिसकी मदद से दोनों टीमें वर्ल्ड कप से पहले रही सही कसर पूरी करने को देखेगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी 15 सदस्ययी टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें सभी को चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई में मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई है।

Advertisment

 

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड घोषित

हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से बढ़त बनाने वाली मेहमान ऑस्ट्रेलिया अगले तीन मुकाबलों में वापसी नहीं कर सकीऔर करारी हार का शिकार हुई।

Advertisment

खेली गई इस वनडे सीरीज मे ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नश लाबुशेन का शानदार प्रदर्शन रहा। हालांकि लाबुशेन आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए घोषित ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड हिस्सा नहीं थे। मगर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने फिलहाल भारत के खिलाफ 22 सितंबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए घोषित की गई टीम में लाबुशेन को शामिल कर, उनके वर्ल्ड कप टीम में वापसी के संकेत दिए हैं।

दोनों टीमों के लिए वर्ल्ड कप से पहले अपनी कमियों और खामियों की जानने के लिहाज से अहम इस सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। इसके बाद दो अगले मुकाबले क्रमश 24 और 27 सितंबर को इंदौर और राजकोट में खेले जाएंगे। भारतीय टीम एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के बाद सीरीज के लिए मैदान में नजर आएगी। वहं कंगारू टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक करारी शिकस्त के बाद वनडे सीरीज खेलने उतरेगी।

भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

Advertisment

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जंपा

यहां देखिए

Australia Cricket News Virat Kohli India Steve Smith IND vs AUS ODI World Cup 2023