भारत के खिलाफ जून में खेले जाने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) और इंग्लैंड के खिलाफ खेले जानी वाली एशेज सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। टीम की कमान तेज गेंदबाज पैट कमिंस के पास ही रखी गई है। 17 सदस्यीय इस टीम में कुछ बड़े नामों की वापसी हुई है, तो कुछ को जगह नहीं मिली है।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से 11 जून के बीच इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। फाइनल के कुछ दिनों बाद ही ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी, जिसके पहले टेस्ट की शुरुआत 16 से 20 जून के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउन्ड में होगी।
चार साल बाद दिग्गज की टेस्ट टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने अपने 17 सदस्यीय स्क्वाड में ऑलराउंडर मिचेल मार्श को चार साल बाद जगह दी है। मिचेल मार्श भारत और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अपने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते नजर आएंगे। इनके साथ ही टीम में विस्फोटक ओपनर डेविड वार्नर को भी जगह दी गई है। वार्नर, उस्मान ख्वाजा के साथ बतौर ओपनर बल्लेबाज खेलते नजर आने वाले हैं।
इनके अलावा टीम में शेफील्ड शील्ड के टॉप स्कोरर कैमरून ग्रीन को भी जगह मिली है और साथ ही स्कॉट बोलैंड को शामिल किया गया है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिन गेंदबाजी की कमान नाथन लियोन और टॉड मर्फी के हाथ में होगी।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया के चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने कहा है कि भारत के साथ WTC फाइनल और एशेज के पहले टेस्ट के बाद टीम के प्रदर्शन के हिसाब से टीम में बदलाव की गुंजाईश रखी गई है। WTC फाइनल से पहले घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ, लैबुशेन, ख्वाजा और हेड जैसे कमाल के खिलाड़ियों को जगह मिली हैं। भारत के खिलाफ भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज में ट्रैविस हेड ने कमाल का प्रदर्शन किया था, उसका इनाम उनको मिलता दिख रहा है।
WTC फाइनल और एशेज की लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स केरी, डेविड वॉर्नर, स्कॉट बोलैंड, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी।
Australia's WTC Final and the Ashes squad:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 19, 2023
Cummins (C), Smith, Starc, Warner, Boland, Carey, Green, Harris, Hazlewood, Head, Inglis, Khawaja, Labuschagne, Lyon, Marsh, Murphy and Renshaw. pic.twitter.com/eSO7C1cfrk