Advertisment

24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची पाकिस्तान, पैट कमिंस ने पीसीबी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कही बड़ी बात

पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के लिए इस्लामाबाद पहुंच गई है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Pat Cummins

Pat Cummins

पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम 24 साल के बाद पाकिस्तान के ऐतिहासिक दौरे के लिए इस्लामाबाद पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलियाई दल ने रविवार को पाकिस्तान की धरती कदम रखा और कप्तान सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की सुरक्षा व्यवस्था से काफी खुश नजर आए। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के साथ तीन टेस्ट, तीन वनडे और एक टी-20 मैच खेलना है।

Advertisment

साल 1998 के बाद ऑस्ट्रेलिया का यह पहला पाकिस्तान दौरा है, क्योंकि 2009 में श्रीलंकाई टीम के बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से कई टीमें देश का दौरा नहीं कर रही हैं। हाल में जिम्बाब्वे, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान का दौरा किया है। हालांकि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पिछले साल सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपना पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था।

पैट कमिंस ने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर होटल में आने तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी होटल में आराम से रहे हैं और बायो बबल ने उन्हें सिर्फ होटल और मैदान तक सीमित कर दिया है।

पीसीबी ने किए सुरक्षा के काफी इंतजाम

Advertisment

उन्होंने कहा, 'मैं अविश्वसनीय रूप से सुरक्षित महसूस करता हूं। पीसीबी ने अच्छी व्यवस्था की है। यहां पहुंचने पर सुरक्षा के काफी इंतजाम किए गए हैं। हम फ्लाइट से उतरे और सीधे होटल पहुंचे। हमारे यहां बहुत अच्छा सेट-अप है और हम खेल और प्रशिक्षण को छोड़कर होटल तक ही सीमित रहेंगे। यह सुकून भरा है और हम इतने सारे प्रोफेशनल्स से घिरे रहने के लिए भाग्यशाली हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी चीजें है, जो हमारे लिए थोड़ा अलग हो सकता है, लेकिन हम जानते हैं कि इसका ध्यान रखा गया है। इसलिए हम यहां वास्तव में आनंद ले सकते हैं। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और एंड्रयू मैक्डोनल्ड पाकिस्तान दौरे के लिए अंतरिम कोच होंगे।

Australia Cricket News General News Pakistan Pat Cummins