स्कूटी पर सवार फैन्स ने ब्रेट ली से की सेल्फी की मांग, दिग्गज गेंदबाज ने जवाब से दिल जीत लिया

वीडियो में ब्रेट ली मुंबई की सड़कों पर कार से घूमते नजर आ रहे हैं और दो क्रिकेट फैंस उनसे सेल्फी लेने के लिए कहने लगते हैं।

author-image
Manoj Kumar
New Update
ब्रेट ली

ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली अपनी घातक गेंदबाजी के लिए दुनियाभर में जाने जाते थे। जब खिलाड़ी अपने कौशल का लोहा मनवा लेता है तो दुनियाभर में उनको पसंद करने वाले फैन्स की तादाद भी खूब बढ़ जाती है। ब्रेट ली भी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके दुनिया भर में लाखों की तादाद में चाहने वाले हैं। भारत में भी ब्रेट ली की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। जब भी ली भारत में आते हैं तब फैन्स उनका जबरदस्त स्वागत करते हैं। इसका जिक्र ब्रेट ली कई बार सोशल मीडिया पर कर चुके हैं।

Advertisment

फैंस ने ब्रेट ली से किया सेल्फी लेने का आग्रह

ब्रेट ली अभी आईपीएल में कमेंट्री के लिए भारत में मौजूद हैं। ब्रेट ली अभी जिओ सिनेमा पर आईपीएल के मुकाबलों की कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं। ली ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। शेयर करते ही वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में वो मुंबई की सड़कों पर कार से घूमते नजर आ रहे हैं और दो क्रिकेट फैंस उनसे सेल्फी लेने के लिए कह रहे हैं।

बता दें कि रात के समय मुंबई में घूमते हुए ब्रेट ली को दो भारतीय फैन मिले, उनमें से एक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की जर्सी पहने रखी थी। फैन्स ब्रेट ली से सेल्फी के लिए आग्रह करते हैं। जवाब में ब्रेट ली फैंस को आराम से चलने और हेलमेट के लिए कहते हैं। इसके बाद ब्रेट ली ने वीडियो के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा, 'भारत हमेशा अद्भुत और आश्चर्य से भरा होता है। यहां पर लोगों का क्रिकेट के प्रति जुनून मुझे बेहद पसंद आता है।

आईपीएल की बात करें तो 12 अप्रैल को चेन्नई और राजस्थान के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान चेन्नई को उसी के घर में हारने में कामयाब हुई है। इस जीत के साथ राजस्थान पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।

Advertisment

यहां देखिए वायरल वीडियो

INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 India Cricket News Australia T20-2023