एशेज 2021-22 : पहले दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम घोषित, एलेक्स कैरी को मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Alex Carey

Alex Carey

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को टीम में जगह दी गई है, जिसका मतलब है कि वह इस सीरीज से टेस्ट में डेब्यू करेंगे। इससे पहले एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 45 वनडे और 38 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर कमेटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा कि एलेक्स कैरी सीमित ओवरों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया टीम में मजबूती लाएंगे। उन्होंने कहा कि वह कंगारू टीम की ओर से टेस्ट खेलने वाले 461वें खिलाड़ी होंगे।

जार्ज बेली ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से कहा, 'एलेक्स कैरी सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित सदस्य रहे हैं, खासकर एक दिवसीय खेल में। वह एक बेहतरीन क्रिकेटर और एक बेहतरीन इंसान हैं, जो टीम में मजबूती लाएंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट कैप पाने वाले 461वें खिलाड़ी होंगे।

अवसर मिलने पर एलेक्स कैरी ने कहा उत्साहित हूं

टीम में शामिल किये जाने पर एलेक्स कैरी ने कहा कि वह मिले इस अवसर के लिए विनम्र है और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब उनका पूरा ध्यान एशेज सीरीज पर है और ऑस्ट्रेलिया को गौरवान्वित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।

Advertisment

एलेक्स कैरी ने कहा, 'मैं इस अवसर से अविश्वसनीय रूप से विनम्र हूं। आगे एक बड़ी सीरीज के लिए उत्साहित हूं। मेरा ध्यान तैयारी करने और ऑस्ट्रेलिया को एशेज सुरक्षित करने में अपनी भूमिका निभाने पर है। मैं उन्हें और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।'

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से शुरू होगा। इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।

पहले और दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम-

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरुन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नीसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) मिचल स्टार्क, मिचल स्वैप्सन और डेविड वॉर्नर।

Advertisment
General News Ashes 2023 Cricket News Australia Test cricket Alex Carey England