ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले दो टेस्ट मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को टीम में जगह दी गई है, जिसका मतलब है कि वह इस सीरीज से टेस्ट में डेब्यू करेंगे। इससे पहले एलेक्स कैरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 45 वनडे और 38 टी-20 मैच खेल चुके हैं।
ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर कमेटी के चेयरमैन जॉर्ज बेली ने कहा कि एलेक्स कैरी सीमित ओवरों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का नियमित हिस्सा रहे हैं और वह ऑस्ट्रेलिया टीम में मजबूती लाएंगे। उन्होंने कहा कि वह कंगारू टीम की ओर से टेस्ट खेलने वाले 461वें खिलाड़ी होंगे।
जार्ज बेली ने आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से कहा, 'एलेक्स कैरी सीमित ओवरों के क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया टीम के नियमित सदस्य रहे हैं, खासकर एक दिवसीय खेल में। वह एक बेहतरीन क्रिकेटर और एक बेहतरीन इंसान हैं, जो टीम में मजबूती लाएंगे। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट कैप पाने वाले 461वें खिलाड़ी होंगे।
अवसर मिलने पर एलेक्स कैरी ने कहा उत्साहित हूं
टीम में शामिल किये जाने पर एलेक्स कैरी ने कहा कि वह मिले इस अवसर के लिए विनम्र है और इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने आगे कहा कि अब उनका पूरा ध्यान एशेज सीरीज पर है और ऑस्ट्रेलिया को गौरवान्वित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करेंगे।
एलेक्स कैरी ने कहा, 'मैं इस अवसर से अविश्वसनीय रूप से विनम्र हूं। आगे एक बड़ी सीरीज के लिए उत्साहित हूं। मेरा ध्यान तैयारी करने और ऑस्ट्रेलिया को एशेज सुरक्षित करने में अपनी भूमिका निभाने पर है। मैं उन्हें और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।'
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से शुरू होगा। इससे पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी।
पहले और दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम-
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, कैमरुन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नीसर, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान) मिचल स्टार्क, मिचल स्वैप्सन और डेविड वॉर्नर।