Advertisment

Ashes 2023 से पहले ही ऑस्ट्रेलिया का माइंड गेम शुरू, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को बोला "यही हरवाएगा!"

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने टेस्ट क्रिकेट में मोईन अली (Moeen Ali) की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Ashes 2023 England Squad

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड (Andrew Mcdonald) ने टेस्ट क्रिकेट में मोईन अली (Moeen Ali) की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मैकडोनाल्ड ने कहा है कि बाएं हाथ के चोटिल स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) की रिप्लेसमेंट के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में मोईन अली की वापसी एशेज (Ashes 2023) में इंग्लैंड (England Cricket Team) और बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए एक चुनौती से कम नहीं है।

Advertisment

बता दें कि, पिछले हफ्ते जैक लीच के निचले कमर के हिस्से में स्ट्रेस फ्रेक्चर का पता चला था, जिसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने ECB ने मोईन से पूछा कि क्या वो टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास को वापस लेने पर विचार करेंगे। जिसके बाद मोईन ने भी बोर्ड के इस अनुरोध को स्वीकारते हुए वापसी का फैसला ले लिया।

अब मोईन अली पहले दो एशेज टेस्ट के लिए मंगलवार के ट्रेनिंग सेशन के दौरान अपनी बाकी टीम के सदस्यों के साथ एजबेस्टन में जुड़ेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एशेज का पहला मुकाबला 16 जून, शुक्रवार से खेला जाएगा।

Ashes 2023: एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने मोईन अली की वापसी पर दिया बड़ा बयान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने के बाद ओवल के मैदान पर बोलते हुए मैकडोनाल्ड ने इंग्लैंड टीम में मोईन अली की वापसी पर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि मोईन को हाल-फिलहाल लाल गेंद से खेलने का कम अभ्यास है, जिसके कारण इंग्लैंड को एशेज में अलग तरीके से काम करना होगा।"​

उन्होंने आगे कहा कि, "मुझे लगता है कि इंग्लैंड के लिए यह एक चुनौती है। मोईन ने एक लंबे समय से रेड-बॉल क्रिकेट नहीं खेला है। निश्चित रूप से उसकी तैयारी होगी, उन्हें कुछ हफ्तों पहले सूचना मिल चुकी होगी। पर मोइन के होने से टीम की स्थिति अलग रहेगी। मोइन के पास 190 से ज्यादा टेस्ट विकेट भी हैं और वह इंग्लैंड के निचले क्रम को मजबूत करेंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है कि उन्हें थोड़ा अलग ढंग से काम करना होगा। इंग्लैंड के बेजबॉल तकनीक के साथ उनको ढलने में समय लगेगा।"

Test cricket Australia England Moeen Ali Ashes 2023 Ashes