Advertisment

Australia's Squad for ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, ये घातक युवा स्पिनर छुड़ाएगा विरोधियों के पसीने!

Australia's Squad for ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

author-image
Manoj Kumar
New Update
Australia Team

Australia Team

Australia's Squad for ODI World Cup 2023: भारत इस साल के आखिर में वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेले जाने वाले मुकाबले से होगा। हालांकि भारत अपने वर्ल्ड सफर की शुरुआत दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। ऐलान की गई इस ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई नए चेहरों को टीम में शामिल किया गया है। वहीं दिग्गज मार्नस लाबुशेन को टीम से बाहर कर दिया है।

Advertisment

Australia's Squad for ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान

हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को हराकर पहला WTC खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में शानदार रहा है। भारत को करारी शिकस्त देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ऐतिहासिक एशेज सीरीज के शुरुआती दो मैचों में इंग्लैंड को उनके घर बुरी तरह हराया मगर आखिरी के दो मैचों में मिली करीबी हार के चलते एशेज 2-2 से ड्रॉ रही।

वहीं ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) की नजर अब आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI WORLD CUP) पर है। टीम ने इसकी तैयारियां अभी से शुरु कर दी है। तैयारी का पहला चरण टीम के ऐलान के साथ पूरा हो चुका है। इस टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है।

Advertisment

न्यू साउथ वेल्स के लेग स्पिनर तनवीर संघा और पेस-बॉलिंग ऑलराउंडर आरोन हार्डी को आगामी वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की 18 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, मार्नस लाबुशेन को बाहर कर दिया गया है।

विक्टोरिया के खिलाफ 2021 में न्यू साउथ वेल्स के लिए लिस्ट ए में पदार्पण करने वाले सांघा ने उस प्रारूप में 30 से अधिक की औसत से सात विकेट लिए हैं। सांघा ने बिग बैश लीग में 17.89 की औसत से 37 विकेट भी हासिल किए हैं।

दूसरी ओर, हार्डी का लिस्ट ए क्रिकेट में बल्ले से औसत 25 से कम है और उन्होंने 30 से अधिक के औसत से 15 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2022 में ऑस्ट्रेलिया ए के श्रीलंका दौरे के दौरान अच्छा प्रदर्शन किया और सभी प्रारूपों में अर्द्धशतक बनाए।

Advertisment

वर्ल्ड वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क , मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

 

 

T20-2023 Australia Cricket News Pat Cummins ODI World Cup 2023