लखनऊ की टीम ने इंडियन टी-20 लीग 2022 के 12वें मैच में हैदराबाद को 12 रनों से हराकर अपनी दूसरी जीत हासिल की। लखनऊ के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 169 रन टोटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। ये आवेश खान और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर थे, जिन्होंने लखनऊ की जीत में अहम भूमिका निभाई।
होल्डर ने आखिरी ओवर में मैच विनिंग गेंदबाजी की, लेकिन आवेश खान ने लखनऊ को शुरुआती सफलता दिलाई। उनके इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। मैच के बाद दीपक हुड्डा से बात करते हुए उभरते हुए तेज गेंदबाज ने मैच ऑफ द मैच पुरस्कार को अस्पताल में भर्ती अपनी मां को डेडिकेट किया।
अस्पताल में भर्ती मां को समर्पित किया मैन ऑफ द मैच पुरस्कार
मैच के बाद बातचीत के दौरान अपने साथी दीपक हुड्डा से बात करते हुए आवेश खान ने कहा, मैं इस पुरस्कार को अपनी मां को समर्पित करना चाहूंगा, जो अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया है। आवेश ने कहा मैच के बाद मैंने उन्हें वीडिया कॉल किया और मैच के बारे में बताया। ईश्वर की कृपा से वह अब ठीक हैं।
Stylish fifty 👌
— IndianPremierLeague (@IPL) April 5, 2022
Game-changing 4️⃣-wicket haul 💥
Special dedication 🤗@Avesh_6 & @HoodaOnFire - stars of the @LucknowIPL's win over #SRH - discuss their favourite moments from the #SRHvLSG clash. 👍👍 - By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽 #TATAIPLhttps://t.co/C0nlc61PbZ pic.twitter.com/sUgmRaVTkU
इससे पहले मैच में लखनऊ की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए 169 रन का एक अच्छा स्कोर बनाया। केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने उपयोगी अर्धशतकीय पारियां खेली। 27 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद भी टीम के लिए दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों में 51 रन बनाए। वहीं कप्तान राहुल ने 50 गेंदों में 68 रन बनाए।
इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मुकाबला 12 रन से हार गई। लखनऊ के लिए आवेश खान ने 4 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वह इस सीजन अभी तक उमेश यादव के बाद दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने तीन मैचों में 13.57 की औसत और 8.14 के इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किए हैं।