10 अप्रैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मुकाबले में कई ऐसी घटना हुई जिसे भूलना बतौर एक क्रिकेट फैन मुश्किल होगा। मैच का रोमांच इस कदर था कि क्रिकेट फैंस से लेकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों की भी साँसे आखिरी तक हलक में अटकी रही। हालांकि इस रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने बैंगलोर को एक विकेट से हराकर सीजन में दूसरी जीत दर्ज की है।
आवेश खान को जश्न पड़ा महंगा
ये वाकया मैच के आखिरी में हुआ जब आखिरी गेंद पर रन लेकर टीम को जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज आवेश खान ने आक्रामक तरीके से जश्न मनाया था। हालांकि बाद में ऐसा करने के लिए उन्हें आईपीएल की ओर से फटकार भी लगाई गई है। बता दें कि आवेश खान ने अपना हेलमेट जमीन पर फेंक कर जश्न मनाया था, जो कि लेवल 1 का अपराध है और इसके लिए उन्हें दंडित किया गया है। आईपीएल ने बयान में इसकी पुष्टि की जिसमें उन्होंने कहा कि अवेश ने अपराध स्वीकार कर लिया है। आईपीएल ने अपने बयान में कहा की “लखनऊ सुपर जायंट्स के अवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल 1 के अपराध 2.2 को स्वीकार किया और दंड भी स्वीकार किया है। गौरतलब हैं कि आचार संहिता के लेवल 1 के तहत मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है। अगर आवेश ने फिर से ऐसा किया तो उनपर सीधा बैन लगेगा।"
स्लो ओवर रेट के चलते फाफ को लगा जुर्माना
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी को लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख भारतीय रुपयों का जुर्माना लगा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टॉप तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से बैंगलोर ने लखनऊ के सामने पहाड़ जैसा 213 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इस बार भी बैंगलोर के गेंदबाज टीम को हराने से बचाने में कामयाब नहीं रहे। बता दें कि अब तक आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर ही ऐसी टीम है। जो चार बार 200 से अधिक स्कोर बनाने के बावजूद मैच बचाने में कामयाब नहीं रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज कर, अंक तालिका के टॉप पर आ गई है।