Advertisment

आवेश खान ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की तारीफों के बांधे पुल, कहा- 'वह खराब प्रदर्शन पर खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं करते'

भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए।

author-image
Justin Joseph
New Update
Avesh Khan. (Photo Source: BCCI)

Avesh Khan. (Photo Source: BCCI)

भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाज आवेश खान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए। उनके इस दमदार गेंदबाजी ने अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी पर पहुंची। लगातार मौके दिए जाने और उन पर भरोसा बनाए रखने के लिए आवेश खान ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की जमकर तारीफ की है और कहा कि मैदान पर एक या दो खराब प्रदर्शन के बाद वह कभी किसी खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं करते।

Advertisment

राहुल द्रविड़ एक मेंटर के रूप में खिलाड़ियों के साथ कैसे सामंजस्य बिठाते हैं?, इस पर बोलते हुए आवेश खान ने कहा कि उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि पूरी सीरीज में टीम में कोई बदलाव न हो और पहले तीन मैचों में मेरे द्वारा कोई विकेट न लेने के बावजूद उन्होंने विश्वास दिखाया। बता दें कि टीम के साथ दो और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक हैं, जिन्हें अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला है।

आवेश खान ने राहुल द्रविड़ की तारीफों के बांधे पुल

मैच के बाद इंटरव्यू के दौरान आवेश खान ने कहा टीम चार मैचों में नहीं बदली है, इसका श्रेय राहुल द्रविड़ सर को जाता है। वह सभी को मौका देते हैं और खिलाड़ियों को काफी लंबा समय देने का इरादा रखते हैं। वह एक या दो खराब प्रदर्शन के बाद किसी खिलाड़ी को ड्रॉप नहीं करते, क्योंकि आप एक या दो मैच के आधार पर किसी खिलाड़ी को जज नहीं कर सकते। हर किसी को खुद को साबित करने के लिए पर्याप्त मैच मिल रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा कि तीन मैचों में उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया था, लेकिन राहुल द्रविड़ और टीम प्रबंधन ने आज उन्हें एक और मौका दिया और उन्होंने चार विकेट लिए।

आवेश खान ने आगे कहा जब भी हम पहले बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो मैं हमेशा बल्लेबाजों से पूछता हूं कि विकेट कैसा है। मैंने आज ईशान किशन से बात की और उन्होंने बताया कि हार्ड लेंथ गेंदों का सामना करना आसान नहीं है, कुछ गेंदों पर उछाल मिल रहा, कुछ पर कम मिल रहा हैं और कुछ रूक रहा है। फिर मैंने स्टंप पर अटैक और लगातार हार्ड लेंथ पर गेंदबाजी करने की योजना बनाई। अच्छी गेंदबाजी करना मेरे हाथ में है, विकेट लेना नहीं।

उन्होंने कहा कि स्लो गेंद आज के विकेट पर बहुत कारगार साबित नहीं हो रही थी, इसलिए मैंने बाउंसर के साथ हार्ड लेंथ गेंदबाजी करने की कोशिश की। इस विकेट पर 170 का स्कोर बहुत अच्छा था और हम यह चाहते थे कि पावरप्ले में एक-दो विकेट लेने में लें।

Cricket News India General News T20-2022 Rishabh Pant Temba Bavuma South Africa India vs South Africa 2022